ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराहत्या कर लूट करने वाला अंतर्राज्यीय शातिर दबोचा

हत्या कर लूट करने वाला अंतर्राज्यीय शातिर दबोचा

मथुरा। थाना छाता पुलिस द्वारा लूट कर हत्या के मामले के आरोपी अंर्तराज्जीय शातिर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से लूटी गयी रकम,तमंचा व कारतूस बरामद कर चालान किया...

हत्या कर लूट करने वाला अंतर्राज्यीय शातिर दबोचा
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 22 Jul 2020 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना छाता पुलिस द्वारा लूट कर हत्या के मामले के आरोपी अंर्तराज्जीय शातिर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से लूटी गयी रकम, तमंचा व कारतूस बरामद कर चालान किया है। उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। एक आरोपी जेल में बंद है।बुधवार को एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने खुलासा करते हुए बताया कि नौ मार्च की रात छाता के समीप हाईवे पर दौताना पुल के पास तीन व्यक्तियों से मोबाइल व 15 हजार रुपये लूटे थे। विरोध करने पर मारपीट कर गाड़ी से उतार कर घायलों को रोड किनारे फेंक गये थे। घायलों को उपचार को भर्ती कराया था, इसमें से केशव की मौत हो गयी थी। क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमन के नेतृत्व में छाता व सर्विलांस की टीम शातिरों की तलाश में संभावित स्थलों पर दबिश दे रही थीं। प्रभारी निरीक्षक छाता रवि त्यागी, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह, गश्त पर थे। अकबरपुर पुल के पास से लूट व हत्या के मामले में वांछित चल रहे सौरभ उर्फ मोनू उर्फ गैंगस्टर निवासी शीतला माता मंदिर वाली गली, थाना सिटी हिसार ,हरियाणा को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से लूटी रकम में से 1600 रुपये, लूटा मोबाइल सैमसंग जे-2 व तमंचा, कारतूस बरामद कर पूछताछ की।पकड़े आरोपी ने बताया कि उसके अपने तीन साथी मोनू, संजय निवासीगण मिर्जापुर, सदर, हिसार व दीपक निवासी होडल, पलवल के साथ ईको गाडी में सवारियां बिठा रास्ते में मारपीट कर लूटने के बाद फैंक देते थे। सौरभ उर्फ मोनू ने बताया कि उन्होंने अधिकतर घटनाएं फरीदाबाद से आगरा तक हाईवे पर की हैं। साथी मोनू हिसार जेल में बंद है। पकडे आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया है। अन्य की तलाश की जा रही है। इनके आपराधिक इतिहास की हिसार से जानकारी की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें