ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराकालाबाजारी को ले जाया जा रहा मिट्टी तेल पकड़ा

कालाबाजारी को ले जाया जा रहा मिट्टी तेल पकड़ा

पुलिस ने थाना जमुनापार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कालाबाजारी को ड्रमों में ले जाया जा रहा मिट्टी तेल बरामद किया है। राशन विक्रेता समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट कराई...

कालाबाजारी को ले जाया जा रहा मिट्टी तेल पकड़ा
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 03 Oct 2018 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस ने थाना जमुनापार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कालाबाजारी को ड्रमों में ले जाया जा रहा मिट्टी तेल बरामद किया है। राशन विक्रेता समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट कराई गई है।

इंस्पेक्टर जमुनापार प्रदीप कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक टाटा सूमा विक्टा गाड़ी पकड़ी। इसमें चार ड्रम लाल रंग के लदे थे। खोल कर चेक किया तो उसमें मिट्टी तेल था। इस पर संदेश नामक डीलर का नाम लिखा था। कार्रवाई से एसडीएम महावन उपमा पांडेय को अवगत कराया। डीएसओ राघवेन्द्र सिंह को जानकारी मिली तो उन्होंने पूर्ति निरीक्षक अमर सिंह को थाने भेजा। चार ड्रम में आठ सौ लीटर मिट्टी तेल भरा था। पूर्ति निरीक्षक ने राशन विक्रेता संदेश सीवेज फार्म,गाड़ी चालक भोला निवासी अरसेना रुनकता आगरा एवं गाड़ी स्वामी सतेन्द्र निवासी हरदिशा बलदेव के खिलाफ रिपोर्ट कराई है। पुलिस ने गाड़ी चालक भोला को गिरफ्तार किया है। चालक ने पुलिस को बताया कि यह तेल रिफाइनरी क्षेत्र में ले जाया जा रहा था। इसे संदेश नामक डीलर ने भेजा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें