ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराबोले जयंत, सरकार को एक अंक भी नहीं दूंगा

बोले जयंत, सरकार को एक अंक भी नहीं दूंगा

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सासंद जयंत चौधरी शुक्रवार को राया के गांव सूरज पहुंचे। यहां हादसे में शिकार हुए किसान के परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार हर...

बोले जयंत, सरकार को एक अंक भी नहीं दूंगा
हिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 30 Jun 2017 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सासंद जयंत चौधरी शुक्रवार को राया के गांव सूरज पहुंचे। यहां हादसे में शिकार हुए किसान के परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार हर तरह से फेल है। उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। रालोद महासचिव जयंत चौधरी गत दिनों हादसे में शिकार हुए किसान वीरेंद्र सिंह के घर पर पहुंचे। यहां बातचीत के दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि जीएसटी का सरलीकरण होना चाहिए। यह व्यापारी की समझ से परे है। पेट्रोल-डीजल को बाहर रखा गया है। चाय, दूध पर अलग रेट होंगे तो छोटे व्यापारी को हर माह अपनी रिपोर्ट देनी है। सारी चीजें सरल करनी चाहिए। हमारा जीएसटी से विरोध नहीं है, लेकिन इसको सरल किया जाए। आज जमीन पर कोई तैयारी नहीं है। गौरक्षकों के नाम पर हर रोज हो रही घटनाओं के संबंध में जवाब देते हुए कहा कि ऐसे गौ रक्षकों की क्या जरुरत है, जो लोगों की जान लेते हों। मुख्यमंत्री योगी के कार्यकाल के सौ दिन पर जवाब देते हुए कहा कि अंक तो जनता देगी। मैं तो एक अंक भी नहीं देने वाला नहीं हूं। किसानों के साथ धोखा किया है। आज हर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि 11 जुलाई को लखनऊ में प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके रालोद जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह भरगंर, रविंद्र नगवार, कुं. नरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह एड., दर्याब सिंह, सोहन लाल, मनोज शर्मा, रोहित प्रताप, मुकेश पहलवान, शाकिर कुरैशी, अनिल चौधरी, विजय सिंह, राजू प्रधान, गिरप्रसाद सोलंकी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें