ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरा जगन्नाथ रथयात्रा के लिए रथों को सजाने का काम शुरू

जगन्नाथ रथयात्रा के लिए रथों को सजाने का काम शुरू

वृंदावन। श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव अंतर्गत श्री जगन्नाथ भगवान एवं भागवत कथा, हरीनाम संकीर्तन की शुरुआत हो गई...


जगन्नाथ रथयात्रा के लिए रथों को सजाने का काम शुरू
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 01 Jul 2019 06:47 PM
ऐप पर पढ़ें

दग्राम राजपुर में परिक्रमा मार्ग स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में श्रीजगन्नाथदेव विश्राम वट धर्माथ ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव अंतर्गत श्री जगन्नाथ भगवान एवं भागवत कथा, हरीनाम संकीर्तन की शुरुआत हो गई है। वहीं 4 जुलाई को निकलने वाली रथयात्रा की तैयारी भी अंतिम दौर में पहुंच गईं हैं।आश्रम के महंत स्वामी भक्ति प्रदीप पारिज्योतक महाराज ने बताया कि भगवान जगन्नाथ लम्बी बीमारी के बाद 3 जुलाई को शाम 5.30 बजे भक्तों को दर्शन देंगे। 4 जुलाई को सुबह 4.15 बजे मंगला आरती, स्वरुप दामोदर गोस्वामी प्रभु का तिरोभाव पूजन, सुबह 7.30 श्रंगार आरती तथा दोपहर 12 बजे छप्पन भोग दर्शन होंगे। शाम 3.30 बजे से भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र को रथ में विराजमान कर रथयात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा नगर भ्रमण करते हुए ज्ञानगुदड़ी स्थित वट वृक्ष की परिक्रमा कर वापस मंदिर लौटेगी। बताया कि रथयात्रा के लिए रथ में सजाने संवारने और मंदिर की रंगाई पुताई का काम में कारीगर दिन रात जुटे हुए हैं तथा ठाकुरजी का जड़ी बूटियों से प्रतीकात्मक इलाज कराया जा रहा है। महोत्सव में पंजाब, हिमांचल प्रदेश, यूपी, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा आदि क्षेत्रों के भक्त शिरकत करेंगे। परिक्रमा मार्ग में जगन्नाथ घाट स्थित जगन्नाथ मंदिर में महंत स्वामी ज्ञानप्रकाश पुरी के सानिध्य में रथयात्रा महोत्सव की तैयारी भी तेज कर दी गई हैं। भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा एवं बलभद्र के रथों की रंगाई पुताई कर सजाने संवारने के काम चल रहा है। साथ ही नगर के सप्तदेवालय ठा. राधारमण मंदिर, ठा. राधा गोपीनाथ मंदिर, ठा. राधामदनमोहन मंदिर, ठा. गोकुलानंद मंदिर, ठा. राधादामोदर मंदिर और ठा. राधाश्याम सुंदर मंदिर समेत अन्य मंदिरों में रथयात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें