स्काउट गाइड के त्रिदिवसीय शिविर का समापन
Mathura News - इस्लामिया इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड के त्रदिवसीय शिविर का समापन छात्रों को दीक्षा देने के साथ हुआ। मुख्य अतिथि रविन्द्र सिंह ने स्काउटिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉ. कमल कौशिक और...

इस्लामिया इंटर कॉलेज में चल रहे स्काउट गाइड के त्रदिवसीय शिविर का समापन छात्र छात्राओं को दीक्षा देने के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरिक्षक रवीन्द्र सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष स्काउट के मुख्य आयुक्त डॉ. कमल कौशिक एवं विशिष्ट अतिथि निखिल अग्रवाल का प्रधानाचार्य साजिद इकबाल ने स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। डीआईओएस रविन्द्र सिंह ने कहा कि स्काउट एक विश्वस्तरीय संस्था है। जो मानव सेवा व भाईचारे का संदेश देती है। इससे हमें ये प्रेरणा मिलती है कि हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। आयुक्त डॉ. कमल कौशिक ने कहा कि स्काउट बसुधैव कुटुम्बकम की भावना को प्रोत्साहित करता है। प्रधानाचार्य साजिद इकबाल ने कहा कि इस प्रकार के शिविर आयोजन से विद्यार्थीयों का समग्र विकास होता है और परस्पर मिलजुल कर रहने की भावना को बल मिलता है। स्काउट प्रभारी वृषभान गोस्वामी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों के लिए उपयोगी होते हैं। स्काउट मास्टर इरशाद ने कहा कि स्काउटिंग शिविर राष्ट्र प्रेम की भावना को जाग्रत करता है। ट्रेनर डीएस शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को गांठें लगाना, प्रतिज्ञा, नियम, हाइक आदि कराया गया। संचालन मास्टर इरशाद ने किया एवं आभार प्रकट प्रधानाचार्य साजिद इकबाल ने किया। कार्यक्रम मे डॉ. राजवीर सिंह और राजेन्द्र सिंह एवं इमरान का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।