अंतर्राज्जीय मोटर साइकिल चोर पकड़े
थाना पुलिस ने निकासा स्थित ईदगाह के पास से अंतर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के एक बाल अपचारी सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा...

थाना पुलिस ने निकासा स्थित ईदगाह के पास से अंतर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के एक बाल अपचारी सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। युवकों के कब्जे से शहर के विभिन्न स्थानों व गैर प्रांतों से चोरी की गयी एक दर्जन से अधिक बाइक बरामद की हैं।
गत दिवस थाना पुलिस नगर में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर ने शहर व आसपास से चोरी करने वाले अंतर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के बारे में जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख चोर भागने लगे। पुलिस ने मौके से एक बाल अपचारी सहित दो लोगों को हिरासत मे ले लिया। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर ईदगाह के पास से 15 बाइक बरामद की गयीं। चोरों ने पुलिस को बताया कि वह गाँवों से टेम्पो में बैठकर आते हैं तथा अलग-अलग गली-मौहल्लों में सुनसान जगह पर घरों के बाहर खडी मोटर साइकिलों को लॉक तोड़कर, मोटर साईकिल का स्विच डायरेक्ट कर मोटर साईकिल को स्टार्ट करके ले जाते हैं। इस प्रकार चोरी की गयी मोटर साइकिलों को अभियुक्तगण कहीं सुनसान जगह पर झाड़ में छिपा देते हैं। जहाँ से मौका लगने पर कुछ मोटर साइकिलों को पूजा में काटकर अलग-अलग कबाड़ियों को बेच देते हैं तथा कुछ मोटर साईकिलों को गैर प्रान्त में ले जाकर बेच देते हैं। पकड़े गए आरोपियों में राहुल पुत्र हरी सिंह निवासी गांव बेला थाना हसनपुर जिला पलवल हरियाणा सहित एक बाल अपचारी है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य राज्यों के थानों से जानकारी की जा रही है। गिरोह का पर्दाफाश करने में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार, जतिन पाल, अरुण तेवतिया, अभिषेक शिवाच, सुमित, अमित कुमार, निखलेश आदि थे।
