ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराकोविड-19 में लगे चिकित्सकों का आईएमए ने किया सम्मान

कोविड-19 में लगे चिकित्सकों का आईएमए ने किया सम्मान

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से डा.क्टर्स डे पर कोरोना कार्य में लगे चिकित्सकों को सीएमओ कार्यालय में सम्मानित किया गया। वहीं वरिष्ठ निजी चिकित्सकों का भी सम्मान किया...

कोविड-19 में लगे चिकित्सकों का आईएमए ने किया सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 03 Jul 2020 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से डा.क्टर्स डे पर कोरोना कार्य में लगे चिकित्सकों को सीएमओ कार्यालय में सम्मानित किया गया। वहीं वरिष्ठ निजी चिकित्सकों का भी सम्मान किया गया।

आईएमए अध्यक्ष डा. अनिल चौहान, सचिव डा. मनोज गुप्ता, संयुक्त सचिव डा. गौरव भारद्वाज, डा. देवेन्द्र कुमार ने सीएमओ डा. संजीव यादव, एसीएमओ डा. पीके गुप्ता, एसीएमओ डा. दिलीप कुमार, एसीएमओ डा. राजीव गुप्ता, एसीएमओ डा. देवेन्द्र अग्रवाल, डा. सुरेश गुप्ता, आरआरटी टीम के डा. भूदेव सिंह, कंट्रोल रूम प्रभारी डा. प्रवीन भारती, डा. मानपाल सिंह, डा. मुनीष पौरूष एवं अन्य चिकित्सकों को सम्मान किया है। आईएमए ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। यह मेहनत का परिणाम है कि अधिक संख्या में मरीज सही होकर अपने-अपने घर गए।

इसके बाद एसो. पदाधिकारियों ने पूर्व परंपरा वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया, जिसमें डा. अशोक अग्रवाल डा. विपिन कुमार, डा. राकेश मेहता डा.क्टर ओपी अग्रवाल डा. गोपाल अग्रवाल डा. प्रकाश अग्रवाल आदि का उनके निवास पर जाकर सम्मान किया गया।

कोरोना महामारी के चलते इस बार सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। इसी के कारण सम्मान चिकित्सकों के निजी निवास एवं कार्यक्षेत्र पर जाकर किया गया। सभी मेहनत से कार्य कर रहे हैं।

-डा. गौरव भारद्वाज, संयुक्त सचिव, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मथुरा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें