ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरागर्म हवाओं ने दिनभर झुलसाया

गर्म हवाओं ने दिनभर झुलसाया

गर्म हवाओं के थपेड़ों से मंगलवार का दिन गर्म रहा। तेज धूप व गर्म हवाओं ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दीं। हालांकि दोपहर में कुछ समय आसमान में बादल छाये रहे, लेकिन गर्म हवाएं चलना जारी रहीं। वाहनों पर...

गर्म हवाओं ने दिनभर झुलसाया
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 14 Jun 2017 01:11 AM
ऐप पर पढ़ें

गर्म हवाओं के थपेड़ों से मंगलवार का दिन गर्म रहा। तेज धूप व गर्म हवाओं ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दीं। हालांकि दोपहर में कुछ समय आसमान में बादल छाये रहे, लेकिन गर्म हवाएं चलना जारी रहीं। वाहनों पर चल रहे लोग मुहं पर अंगोछा बांधकर चल रहे थे। अधिकतम तापमान 43 डिग्री व न्यूनतम 29 डिग्री रिकार्ड किया गया। मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप निकली। इसके कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया। शरीर को झुलसाने वाली गर्मी के बीच लोग दो पहिया वाहनों पर सफर कर रहे थे। सड़क पर चलने वाला हर व्यक्ति इस तपिश से बचने के प्रयास में था। अपने गंतव्य तक पहुंचने का प्रयास कर रहा था। दोपहर के समय शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में कम लोग नजर आये। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस हफ्ते प्री मानसून की बारिश होने की संभावना बनी हुई है। चालू माह में 15 एमएम हुई बरसात जून माह में रुक-रुक कर करीब 15 एमएम बरसात हो चुकी है। हालांकि इस बारिश का किसानों को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है। इसका फायदा केवल नागरिकों ही मिला है। इससे भीषण गर्मी के दौरान थोडी बहुत राहत जरूर मिल गई थी। प्री मानसून की बारिश होने पर ही किसानों को लाभ मिल सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें