ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरापॉलीथिन के विरोध में वृंदावन में बनी ऐतिहासिक मानव शृंखला

पॉलीथिन के विरोध में वृंदावन में बनी ऐतिहासिक मानव शृंखला

पॉलीथिन मुक्त वृंदावन अभियान के अंतर्गत नगर की पंचकोसीय परिक्रमा में शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने 10.5 किमी की ऐतिहासिक मानव शृंखला बनाकर पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अलख जगाई।...

पॉलीथिन के विरोध में वृंदावन में बनी ऐतिहासिक मानव शृंखला
हिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 10 Nov 2017 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

पॉलीथिन मुक्त वृंदावन अभियान के अंतर्गत नगर की पंचकोसीय परिक्रमा में शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने 10.5 किमी की ऐतिहासिक मानव शृंखला बनाकर पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अलख जगाई। इसमें 10,700 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

शुक्रवार को वृंदावन के रमणरेती पुलिस चौकी से लेकर पूरे परिक्रमा मार्ग में मानव शृंखला बनाई गई। उद्घाटन सुबह 11 बजे डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने किया। इस मौके पर ब्रज तीर्थ विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने कहा कि वृंदावन से शुरू हुआ पॉलीथिन प्रतिबंध का यह संदेश पूरे देश तक जाकर एक मिशाल बनेगा। सर्वप्रथम हमारी प्राथमिकता वृंदावन को पूर्णत: पॉलीथिन मुक्त बनाना है। डीएम ने कहा कि यह मानव शृंखला इस अभियान को मील का पत्थर साबित होगी। इससे लोगों में पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अलख जागेगी। नगर आयुक्त डॉ.उज्ज्वल कुमार ने कहा कि मानव शृंखला ने जनता में जनजागरण की प्रभावी छाप छोड़ी है। आशा है जल्द ही वृंदावन पॉलीथिन मुक्त शहर होने का कीर्तिमान स्थापित करेगा।

इन शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी हुए शामिल

मानव श्रंखला में जीएलए विवि, केडी डेंटल कॉलेज, हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय, परमेश्वरी देवी धानुका विद्यालय, इंडियन पब्लिक स्कूल, संदीपनी मुनि स्कूल, विद्यापीठ इंटर कॉलेज, नगर निगम गर्ल्स इंटर कॉलेज, हजारीमल सोमानी नगर निगम इंटर कॉलेज, प्रेम महाविद्यालय, शांता पद्म शिक्षा निकेतन, केआर मैमोरियल पब्लिक स्कूल, कान्हा माखन पब्लिक स्कूल, आईओपी कॉलेज, वीआईएमटी, केशवधाम सरस्वती विद्या मंदिर, निम्बार्क जूनियर हाईस्कूल, गोविंददेव पब्लिक, पोर्टरबर्चर्ड स्कूल, सूवटी देवी झुनझुनवाला, सत्यादेवी स्कूल, समविद गुरुकुल, सुखदा शिक्षा मंदिर, पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, श्रीकृष्ण ब्रह्मरत्न विद्यालय, हाथीबाबा जूनियर हाईस्कूल, रामकृष्ण विवेकानंद स्कूल, भक्ति वेदांत गुरुकुल स्कूल, वेणु यूनिक स्कूल, मां श्याम देवी स्कूल, अशर्फी देवी स्कूल, न्यू प्रोगेरेसिव स्कूल, सीके पब्लिक स्कूल, प्रियावल्लभ स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर प्रताप बाजार, राजा महेंद्र प्रताप बाल विद्या मंदिर, स्वामी वामदेव ज्योतिर्मठ विद्यालय, नगर क्षेत्र की 18 प्राथमिक विद्यालय के करीब दस हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ.देवप्रकाश शर्मा ने किया और आभार जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.अरुण दुबे ने व्यक्त किया।

ये उपस्थित रहे

सिटी मजिस्ट्रेट बसंत अग्रवाल, एसडीएम सदर कांतिशेखर सिंह, गरिमा सिंह, उपमा पांडेय, हरिशंकर यादव, तहसीलदार आरपी पांडेय, कार्यवाहक बीएसए निशेष जार, एसपी सिटी श्रवण कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त डॉ.ब्रजेश कुमार, डॉ.अंजू सूद, डॉ.राकेश माहेश्वरी, डॉ.गीतारानी शर्मा, श्यामप्रकाश पांडेय आदि उपस्थित थे।

स्वयंसेवी संगठन आए आगे

पॉलीथिन मुक्त वृंदावन अभियान के तहत बनाई गई मानव शृंखला में शामिल विद्यार्थियों को स्वयंसेवी संगठनों द्वारा पेयजल, फल व बिस्कुट बांटे गए। सर्वब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष राजकिशोर भारती, बांकेबिहारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित गौतम, उप्र व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ललित अरोड़ा, ब्रजबिहारी रिंडवां, हरिओम अग्रवाल, अनुराग गौतम मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें