लापता किशोरी सुराग न लगने पर किया थाने का घेराव
Mathura News - थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से चार दिन पूर्व गायब किशोरी का अभी तक पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। इसके विरोध में शुक्रवार को हिंदूवादी संगठनों ने शुक्र

थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से चार दिन पूर्व गायब किशोरी का अभी तक पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। इसके विरोध में शुक्रवार को हिंदूवादी संगठनों ने थाने का घेराव किया। इस दौरान इस प्रकरण को लव जिहाद व अन्य संगीन धाराओं में दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने जल्द किशोरी को बरामद करने का आश्वासन दिया है। बताते चलें कि राया क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी 17 सितंबर को ट्यूशन पढ़ने घर से राया के लिये निकली थी। काफी समय बाद घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई तो उसकी सभी जगह तलाश की गयी। इस दौरान पता चला कि किशोरी को समुदाय विशेष का युवक ले गया है। इसको लेकर गुरुवार को हिन्दुवादी संगठन के लोगों ने थाने पहुंच कर शुक्रवार तक किशोरी को बरामद कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी। शुक्रवार को हिन्दू महासभा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम तमाम हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंची और थाने का घेराव करते हुए पुलिस से किशोरी बरामद कर आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ लव जिहाद व अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने चेतावनी दी कि अगर शनिवार तक पुलिस किशोरी को बरामद नहीं कर पाती है तो वह आंदोलन को बाध्य होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।