तस्करी को लाया जा रहा पांच किलो गांजा बरामद
Mathura News - मथुरा में हाईवे पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 5 किलो गांजा बरामद हुआ। युवक का नाम मनीष ठाकुर है और पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस...

मथुरा। थाना हाईवे पुलिस ने शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान हाईवे से रोमेक्स स्कूल की ओर जाने वाली रोड से बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस टीम ने पांच किलो गांजा बरामद किया। उससे पूछताछ के बाद बाइक और गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक हाईवे आनन्द कुमार शाही ने बताया कि शुक्रवार रात उप निरीक्षक नमन गोयल पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश को लेकर क्षेत्र में भ्रमण पर थे। बताते हैं कि तभी पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर पुलिस टीम हाइवे से रोमेक्स स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते से जा रहे थे, तभी चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक मनीष ठाकुर निवासी रेशम देवी स्कूल के सामने, आजमपुर, हाईवे को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस टीम ने पांच किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने पकड़े आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।