ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराअलवर पुल पर हो सकता है हादसा

अलवर पुल पर हो सकता है हादसा

मथुरा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सड़क चौड़ीकरण के दौरान अलवर पुल पर निकल रही हाईटेंशन लाइन को भूमिगत नहीं...

अलवर पुल पर हो सकता है हादसा
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 29 Oct 2018 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सड़क चौड़ीकरण के दौरान अलवर पुल पर निकल रही हाईटेंशन लाइन को भूमिगत नहीं कराया। दुर्घटना की आंशका देखते हुए एक्सईएन ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर को पत्र लिखा है। आगरा-दिल्ली हाईवे-2 के चौड़ीकरण के दौरान विद्युत लाइनों को टावर पर लिया गया, लेकिन राजमार्ग पर पुराने एआरटीओ के निकट नरहौली चौराहा स्थित रेलवे पुल एवं अलवर पुल पर विद्युत लाइन को भूमिगत कार्य नहीं कराया गया। एक्सईएन शहरी एके पांडेय ने फरीदाबाद स्थित राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को पत्र लिख अवगत कराया कि इस कारण आए दिन अज्ञात वाहन द्वारा पोलों को टक्कर मारने से लाइन क्षतिग्रस्त होती है और विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। क्षतिग्रस्त पोलों की मरम्मत एवं नए पोल लगाने को राजमार्ग पर ट्रैफिक रोकना पड़ता है। दुर्घटना न हो, इसके लिए टावर से पुरानी हाईटेंशन लाइन को भूमिगत निकाला जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें