ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराअवैध खनन पर हाईवे और राजस्व टीम की छापेमारी

अवैध खनन पर हाईवे और राजस्व टीम की छापेमारी

थाना हाईवे पुलिस व राजस्व विभाग टीम ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ संयुक्त रूप से छापेमारी की। टीम ने शुक्रवार शाम नगला माना के जंगल से मिट्टी खनन...

अवैध खनन पर हाईवे और राजस्व टीम की छापेमारी
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 21 May 2022 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना हाईवे पुलिस व राजस्व विभाग टीम ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ संयुक्त रूप से छापेमारी की। टीम ने शुक्रवार शाम नगला माना के जंगल से मिट्टी खनन करके आ रहे चार ट्रैक्टर ट्रॉली कब्जे में की। इस दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ कर चालान किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।

शुक्रवार को एसडीएम सदर, सीओ रिफाइनरी के पर्यवेक्षण में थाना हाईवे व राजस्व टीम मंडी चौराहे पर पहुंची। देर रात सूचना मिली कि नगला माना के जंगल में बंबा किनारे जेसीबी से अवैध रूप से मिट्टी खनन कार्य हो रहा है। सटीक सूचना पर टीम द्वार संयुक्त रूप से नगला माना के जंगल में बंबा किनारे छापेमारी की। पुलिस को देख अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया। मौके से जेसीबी, डंफर चालक गाड़ियों को लेकर भाग गये। इस दौरान पुलिस व राजस्व टीम ने घेराबंदी करते हुए मिट्टी से भरी व अधबनी चार ट्रैक्टर ट्रॉली कब्जे में कर सीज कर दीं। वहीं पांच युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर पकड़े गये युवकों ने अपने नाम वेदप्रकाश निवासी शाहपुर, कोसीकलां हाल निवासी लाजपतनगर, हाईवे, अमित, मनीष निवासीगण पालीखेडा, हाईवे, धर्मेन्द्र निवासी नगला मेरठिया, मगोर्रा, हाल पता पालीखेड़ा व नरेश निवासी अगरयाला, शेरगढ़, हाल निवासी कृष्णाधाम कॉलौनी देवीपुरा, हाईवे बताया। पुलिस ने इनके खिलाफ अवैध खनन के तहत रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया है। पुलिस व राजस्व टीम की इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

छापा मारने वाली टीम में नायब तहसीलदार हेमंत, प्रभारी निरीक्षक हाईवे अनुज कुमार, उप निरीक्षक मनिन्द्र सिंह, योगेश कुमार, राजवीर सिंह यादव, लेखपाल शैलेश कुमार, कपिल कुमार के अलावा हैड कांस्टेबल अनिल, योगेन्द्र, कांस्टेबल रवि, सोनू शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें