ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराकेन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने परखीं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने परखीं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं

जनपद में मरीजों को उपलब्ध कराई जा रहीं स्वास्थ्य सेवाओं को परखने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम मंगलवार को मथुरा पहुंची। चार सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल, महिला अस्पताल व क्षय रोग विभाग का...

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने परखीं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 24 Oct 2018 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में मरीजों को उपलब्ध कराई जा रहीं स्वास्थ्य सेवाओं को परखने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम मंगलवार को मथुरा पहुंची। चार सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल, महिला अस्पताल व क्षय रोग विभाग का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं व सुधार के निर्देश दिए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली के डायरेक्टर प्रशासन डॉ.एन मुखर्जी, रिसर्च ऑफीसर डॉ.डीएन गिरि, मॉनीटरिंग ऑफिसर साकेत आनंद व शुभम् जैन ने जिला महिला अस्पताल में नए लेबर रूम व वार्ड को चेक कर मरीजों से बातचीत की। दवा स्टोर में रिकार्ड चेक किए। सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट का निरीक्षण किया और भर्ती चार बच्चों के बारे में पूछताछ की। इसके बाद टीम ने महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल की ब्लड बैंक को चेक किया। यहां खराब पड़े रेफ्रिजरेटर की शिकायत की कॉपी वे अपने साथ ले गए। क्षय रोग विभाग में उन्होंने स्वयं स्लाइड बनाकर माइक्रोस्कोप से उसकी टेस्टिंग कर सत्यापन किया। विप्रा परिसर स्थित एनएचएम कार्यालय में टीम ने सीएमओ डॉ.शेर सिंह से भी मुलाकात की। टीम के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिहोरिया भी मौजूद थे। सिहोरिया ने बताया कि टीम 25 अक्तूबर तक जनपद में रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें