ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराजीआरपी ने गैंगेस्टर में वांछित दो आरोपी पकड़े

जीआरपी ने गैंगेस्टर में वांछित दो आरोपी पकड़े

जीआरपी थाना जंक्शन रेलवे स्टेशन पुलिस द्वारा ट्रेन यात्रियों के हुईं घटनाओं के अनावरण एवं वांछित, इनामी और वारण्टियों की गिरफ्तारी को अभियान चलाया...

जीआरपी ने गैंगेस्टर में वांछित दो आरोपी पकड़े
हिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 16 Jul 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जीआरपी थाना जंक्शन रेलवे स्टेशन पुलिस द्वारा ट्रेन यात्रियों के हुईं घटनाओं के अनावरण एवं वांछित, इनामी और वारंटियों की गिरफ्तारी को अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को विगत रोज तिवारी पुरम लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने नंदकिशोर उर्फ सम्पाती पुत्र सरमन निवासी हरलालपुर थाना बासोनी, आगरा एवं नीनू उर्फ जितेंद्र पुत्र जीतपाल गोस्वामी निवासी दुले खां नगला थाना खेरागढ़, आगरा हाल पता तिवारी पुरम लक्ष्मी नगर मथुरा को गिरफ्तार किया है। जबकि गैंग लीडर सुखवीर उर्फ चौटाला उर्फ कालिया पुत्र हरदम निवासी बिलौठी थाना चिकसाना भरतपुर एवं अजय सिंह पुत्र भीकाराम निवासी खूब नगर थाना सदर, करौली राजस्थान अभी भी फरार चल रहे हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हमारा एक संगठित गिरोह है। हम लोग साथ मिलकर, टिकिट लेकर ट्रेनों में यात्रा करते हैं। यात्रा के दौरान हम दरवाजों के पास की सीटों पर बैठे यात्रियों के बैग, मोबाइल एवं महिला यात्रियों के पर्स व जेवरात आदि सामान की रैकी कर लेते हैं। जैसे ही ट्रेन की रफ्तार धीमी होती है तब हम वहां रखे यात्रियों के मोबाइल, महिला पर्स, खिड़की किनारे बैठी महिला यात्री के कानों से कुंडल, झुमके आदि छीन लेते हैं और मौका पाकर कूद जाते हैं। इसके बाद सामान को राह चलते अनजान व्यक्तियों को अपनी मजबूरी बताकर कम दामों में बेच देते हैं। जो भी पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते है। गैंग का लीडर सुखवीर उर्फ चौटाला उर्फ कालिया है जिसका अभी कोई पता नहीं है कि वह कहां है। हम लोग पिछले कई वर्षों से यही काम कर रहें है और कई बार जेल भी जा चुके हैं। पुलिस टीम में उनके साथ एसआई नरेंद्र सिंह, सिपाही रामरज पाल, अनिल कुमार, तरुण कुमार, अनुज कुमार, मनोज कुमार शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें