Gratitude Program for Moksha Dham Development Community Support Recognized मोक्ष धाम का विकास कराने वालों का हुआ सम्मान, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsGratitude Program for Moksha Dham Development Community Support Recognized

मोक्ष धाम का विकास कराने वालों का हुआ सम्मान

Mathura News - मंगलवार शाम को मोक्ष धाम के विकास के लिए सहयोग देने वालों के प्रति आभार व्यक्त करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संत सुतीक्ष्ण दास महाराज ने समाज के सहयोग की महत्ता पर जोर दिया। नगर आयुक्त शशांक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 25 Dec 2024 02:52 PM
share Share
Follow Us on
मोक्ष धाम का विकास कराने वालों का हुआ सम्मान

आकाशवाणी के निकट स्थित मोक्ष धाम के विकास के लिए जिन्होंने सहयोग किया उनके प्रति आभार व्यक्त करने का कार्यक्रम मंगलवार शाम को आयोजित किया गया। इस अवसर पर नाभा पीठाधीश्वर संत सुतीक्ष्ण दास महाराज ने कहा इस संसार में जो मनुष्य समाज को तन-मन-धन से अपनी सामर्थ्य अनुसार सहयोग करता है, वह मनुष्य शारीरिक दृष्टि से भले ही मर जाता है लेकिन उसके द्वारा अपने जीवन काल में किए गए सत्कर्म हमेशा उसको जीवित रखते हैं। मोक्ष धाम संचालन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संत बाल योगी महाराज ने विगत 2 वर्ष पूर्व मोक्ष धाम पर संपन्न हुई श्रीमद्भागवत कथा की विशेषताएं बताते हुए इस आयोजन में सहभागी सभी को अपना आशीष प्रदान किया।

नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने मोक्ष धाम को निगम द्वारा दिए गए सहयोग को अपना सौभाग्य बताते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में भी निगम हर संभव सहयोग करता रहेगा। कार्यक्रम में समाजसेवी प्रमोद गर्ग कसेरे के अथक सहयोग की सराहना सभी ने की गई। कार्यक्रम में दीनानाथ चौधरी, रविकांत गर्ग, वीरेंद्र अग्रवाल, प्रमोद गर्ग, ओम प्रकाश मित्तल, महावीर मित्तल, बांके बिहारी टैंट वाले, त्रिलोकी नाथ सर्राफ, राम बंसल, नीरज बॉबी, गिरीश चंद, अनिल ड्रेस, मुरली मनोहर, उमाशंकर एडवोकेट, सुभाष चंद सिक्का, हरिओम मांट वाले आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेम अग्रवाल ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।