छत पर ऑनग्रिड सोलर सिस्टम लगाने पर मिलेगा सरकारी अनुदान
मथुरा। अपने घरेलू विद्युत कनेक्शन की क्षमता के आधार पर ऑनग्रिड सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाने के लिए केन्द्रीय एवं राज्यानुदान दोनों का लाभ...

अपने घरेलू विद्युत कनेक्शन की क्षमता के आधार पर ऑनग्रिड सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाने के लिए केन्द्रीय एवं राज्यानुदान दोनों का लाभ मिलेगा। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति को एमएनआरई भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल पोर्टल www.solarrooftop.gov.in पर उपभोक्ता को अपना पंजीकरण कर कराना होगा।
केन्द्रानुदान के अन्तर्गत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 1 किलोवाट से 3 किलोवाट तक रूफटॉप सोलर पावर प्लांट संयत्र पर अनुदान 14,588 रुपये प्रति किवा अनुमन्य है। 3 किवा से अधिक 10 किवा तक संयत्रों पर 7,294 रुपये प्रति किवा अनुदान अनुमन्य है। इसके अतिरिक्त राज्यानुदान रुपये 15,000 प्रति किवा अधिकतम 30 हजार रुपये दिये जाने का प्राविधान है। इस बारे में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने बताया है कि कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी यूपीनेडा पोर्टल www.upnedasolarrooftopportal.com पर जाकर प्राप्त की जा सकती है। पोर्टल पर वेंडर की सूची उपलब्ध है। जिससे लाभार्थी अपने वेंडर (संयत्र स्थापनाकर्ता फर्म) का चयन उक्त पोर्टल के माध्यम से कर सकते है। संयंत्र की स्थापना के उपरान्त राज्यानुदान यूपीनेडा द्वारा एवं केन्द्रानुदान सम्बन्धित डिस्काम (विद्युत विभाग) द्वारा संयंत्र की क्षमता के आधार पर लाभार्थी के खाते में (डीबीटी) के माध्यम से प्राप्त होगा। सोलर सिस्टम से प्रति किलोवाट लगभग 4 यूनिट तक प्रतिदिन विद्युत उत्पादन होता है। इस प्रकार 1 किलोवाट संयंत्र से एक माह में लगभग 120 यूनिट का विद्युत उत्पादन होगा। जिससे उपभोक्ता को 120 यूनिट बिजली का बिल कम पड़ेगा। संयत्र पर व्यय की गयी धनराशि 3 से 4 वर्ष में वसूल हो जाती है। इस बारे में पूरी जानकारी परियोजना अधिकारी उप्र नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण यूपीनेडा, राजीव भवन से ली जा सकती है। मोबाइल नम्बर 9415609023 पर भी जानकारी ली जा सकती है।
