ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरागोवर्धन पुलिस ने तीन लुटेरे पकड़े, रुपए बरामद

गोवर्धन पुलिस ने तीन लुटेरे पकड़े, रुपए बरामद

दो दिन पूर्व टोंक (राजस्थान) निवासी से लूट करने वाले तीन बदमाशों को गोवर्धन पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गये बदमाश शातिर अपराधी हैं। आरोपियों ने ट्रैक्टर खरीद के रुपये लौटाने जा रहे किसान से 70 हजार रुपये...

गोवर्धन पुलिस ने तीन लुटेरे पकड़े, रुपए बरामद
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 29 Oct 2018 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

दो दिन पूर्व टोंक (राजस्थान) निवासी से लूट करने वाले तीन बदमाशों को गोवर्धन पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गये बदमाश शातिर अपराधी हैं। आरोपियों ने ट्रैक्टर खरीद के रुपये लौटाने जा रहे किसान से 70 हजार रुपये लूटे थे। बदमाशों को गोवर्धन पुलिस व स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा है।

शनिवार की रात्रि करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि पाली गांव के पास 25 अक्तूबर को टोंक राजस्थान निवासी रतनलाल मीणा से लूट करने वाला नामजद आरोपी जयप्रकाश अपने साथियों के साथ छाता रोड पर पॉडल चैराहे पर घटना करने की फिराक में है। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार और स्वॉट टीम के प्रभारी प्रदीप कुमार मय फोर्स पहुंचे और तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। इनके कब्जे से दो तमंचा, जिंदा कारतूस, लूट के 60 हजार रुपये बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त पवन पुत्र राधाबल्लभ निवासी आनन्दपुरी कालौनी बीएसए कालेज के पीछे थाना कोतवाली मथुरा मूल निवासी ग्राम पलसों थाना गोवर्धन, जयप्रकाश पुत्र भगवत निवासी भरना खुर्द थाना बरसाना, राहुल पुत्र प्रमोद उपाध्याय निवासी नारई थाना सिकन्दरराऊ, हाथरस एवं हाल निवासी बिन्नू बिटटू के मकान में किरायेदार आदर्श नगर कालौनी महोली रोड नये बस स्टैंड के पास मथुरा बताया है।

पकड़े गये बदमाश पवन और राहुल ने थाना हाईवे में महिला से चेन छीनने की बात कबूल की है। बदमाशों पर अन्य थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमा दर्ज है, जबकि पकड़े गए जयप्रकाश ने टोंक राजस्थान निवासी रतन लाल मीणा से ट्रैक्टर खरीदा था। इसके बाद उसे बुलाकर 70 हजार रुपये लूट लिये थे।

दिल्ली पुलिस बदमाश को लेकर दौसेरस पहुंची

पेटीएम को हैंग कर ठगी करने वाले बदमाश को दिल्ली पुलिस ग्राम दौसेरस लेकर पहुंची। पुलिस ने आरोपी के साथ गिरोह से अन्य जानकारी जुटाई। दिल्ली पुलिस के अनुसार पेटीएम व अन्य सोशल साइट्स के नाम पर ठगी करने वाले सरगना बड़ा खुलासा होगा। दिल्ली पुलिस के एसआई विष्णु दत्त के नेतृत्व में पुलिस ने ग्राम दोसेरस में जानकारी जुटाई। आरोपी दोसेरस निवासी मुश्तकीम खां है, जो कि पेटीएम गिरोह को हैंग करने वाले गिरोह का सदस्य है। यह गिरोह हरियाणा के मेवात, यूपी के राजस्थान बार्डर के गांव व दिल्ली में संचालित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें