ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरागोरखपुर के व्यक्ति से मांगे रुपये, न देने पर धमकी

गोरखपुर के व्यक्ति से मांगे रुपये, न देने पर धमकी

मथुरा। गोरखपुर के रहने वाले व्यक्ति ने छाता क्षेत्र स्थित ऑयल फैक्ट्री में गाड़ी के चालक के खिलाफ सोमवार को छाता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह रिपोर्ट सीओ छाता के आदेश पर दर्ज हुई है। इसमें आरोप...

गोरखपुर के व्यक्ति से मांगे रुपये, न देने पर धमकी
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 30 Oct 2018 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर के रहने वाले व्यक्ति ने छाता क्षेत्र स्थित ऑयल फैक्ट्री में गाड़ी के चालक के खिलाफ सोमवार को छाता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह रिपोर्ट सीओ छाता के आदेश पर दर्ज हुई है। इसमें आरोप है कि गाड़ी का चालक फोन पर रुपये मांगता है और रुपये देने से इनकार करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देता है।गोरखपुर के थाना बेलीपुर अंतर्गत ग्राम हरैया बहरामपुर निवासी सूरज मिश्रा छाता क्षेत्र में डीबीएम ऑयल फैक्ट्री में काम करता था। फिलहाल वह अपने गांव हरैया, गोरखपुर में रहता है। पिछले कुछ समय से उसे मनोज यादव चालक डीबीएम ऑयल फैक्ट्री छाता डीबीएम ऑयल फैक्ट्री का चालक मोबाइल पर फोन करके रुपये की मांग करता है। आरोप है कि मांग पूरी न करने पर वह गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देता है। प्रभारी निरीक्षक छाता एसपी सिंह ने बताया कि सूरज मिश्रा की तहरीर पर मनोज यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें