ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराबालिकाओं ने फिर दिखाया कमाल

बालिकाओं ने फिर दिखाया कमाल

बालिकाओं ने फिर दिखाया कमाल न बालिकाओं ने फिर दिखाया कमाल बालिकाओं ने फिर दिखाया कमाल बालिकाओं ने फिर दिखाया...

बालिकाओं ने फिर दिखाया कमाल
 न बालिकाओं ने फिर दिखाया कमाल
 बालिकाओं ने फिर दिखाया कमाल
 बालिकाओं ने फिर दिखाया...
1/ 2बालिकाओं ने फिर दिखाया कमाल न बालिकाओं ने फिर दिखाया कमाल बालिकाओं ने फिर दिखाया कमाल बालिकाओं ने फिर दिखाया...
बालिकाओं ने फिर दिखाया कमाल
 न बालिकाओं ने फिर दिखाया कमाल
 बालिकाओं ने फिर दिखाया कमाल
 बालिकाओं ने फिर दिखाया...
2/ 2बालिकाओं ने फिर दिखाया कमाल न बालिकाओं ने फिर दिखाया कमाल बालिकाओं ने फिर दिखाया कमाल बालिकाओं ने फिर दिखाया...
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 30 May 2018 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में इस बार बालिकाओं ने बाजी मारते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। जनपद की टॉप टेन सूची में एक-दो नहीं, बल्कि सात बालिकाओं ने अपना नाम दर्ज कराया है। इनमें भी ग्रामीण अंचल की बालिकाएं उभरकर सामने आई हैं।

अभी तक यूपी बोर्ड में जनपद की बालिकाएं अपनी प्रतिभा का कमाल दिखाती रही हैं, लेकिन इस बार बालिकाओं ने कुछ ज्यादा की करिश्मा किया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल की कशिश जैन ने 91.50 तथा इंटरमीडिएट में अमीषा शर्मा 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके आगरा मंडल में टॉप किया था। इनके अलावा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में भी मथुरा के रतनलाल फूल कटोरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर की बालिका प्रतिषा अग्रवाल ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके मंडल टॉप किया था। अब केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा में समविद गुरुकुल वृंदावन की सौम्या सिंह ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जनपद टॉप किया है। इतना ही नहीं जनपद में सीबीएसई की अधिकांश स्कूलों में टॉपर की सूची में बालिकाओं का आंकड़़ा भी 60 फीसदी से अधिक बताया जा रहा है। इस बार ग्रामीण अंचल की बालिकाएं भी सीबीएसई बोर्ड में अपनी धमक का अहसास करा चुकी हैं।

हाईस्कूल सीबीएसई के टॉप टेन

-सौम्या सिंह 99.0 समविद गुरुकुलम, वृंदावन

-साक्षी अग्रवाल 98.4 रतनलाल फूल कटोरी स्कूल

-खुशी अग्रवाल 98.4 कान्हा माखन पब्लिक स्कूल

-मुकेश शर्मा 98.2 सरस्वती विद्या मंदिर कोसीकलां

-विवेक शर्मा 98.0 विद्या देवी जिंदल स्कूल कोसी

-आयुश अग्रवाल 98.0 श्रीजी बाबा विद्या मंदिर

-वैष्णवी वाष्र्णेय 97.8 सरस्वती विद्या मंदिर कोसी

-रश्मि चौधरी 97.6 बाबा कढ़ेरा सिंह स्कूल

-सार्थक 97.2 श्रीजी बाबा सरस्वती

-यश 97.16 ज्ञानदीप शिक्षा भारती

-सपना चौधरी 97.0 रोमेक्श इंटरनेशनल

-खुशबू सिंह 96.8 रमनलाल शोरावाला

देहात में भी मना सफलता का जश्न

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में ग्रामीण अंचल के स्कूलों में दिनभर जश्न का माहौल रहा। यूपी बोर्ड के बाद अब ग्रामीण अंचलों की सीबीएसई में भी धमक सुनाई देने लगी है।

कोसीकलां। माभई स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के छात्र मुकेश शर्मा ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, 97. 8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वैष्णवी वार्ष्णेय ने द्वितीय स्थान एवं 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हिमांशी शर्मा ने तृतीय स्थान प्रात किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार वर्मा ने शुभकामनाएं दीं। एसपीएस इन्टरनेशनल एकेडमी कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में छात्रा चहक ने 94. 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, 92. 4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विकास सिंह ने द्वितीय स्थान एवं 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वन्दना ने तृतीय स्थान प्रात किया। परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। एकेडमिक डायरेक्टर डा. रेखा गोयल, प्रधानाचार्य राव राजेन्द्र ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बलदेव। बलदेव पब्लिक स्कूल बलदेव के 18 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। निदेशक डॉ. अशोक सिकरवार एवं प्रधानाचार्या डॉ. अनीता सी सिकरवार ने विद्यालय परिवार एवं विद्याथियों को बधाई दी व बच्चों को मिष्ठान वितरित किया।

सरस्वती विद्या मंदिर में परीक्षाफल 95. 3 प्रतिशत रहा, जिसमें दिनेश कुमार ने 96. 4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। रोहित 93.8 द्वितीय व अंकिता तथा रामसेतु ने 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। प्राचार्य अशोक कुमार जैन, प्रबंधक वेद प्रकाश गर्ग, संरक्षक चन्द्र प्रकाश, अंशुल गर्ग, लोकेन्द्र पचौरी, रोहित अग्रवाल, बनवारी लाल, रमेश चौधरी ने शुभकामनायें दीं।

स्कूलों के अंक प्रतिशत पर उठे सवाल

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में सफल विद्यार्थियों के प्रतिशत को लेकर भी सवाल उठते रहे। तर्क दिया गया कि हाईस्कूल में विद्यार्थियों के कम्पलसरी सब्जेक्ट के नंबर ही जोड़ते हुए प्रतिशत निकाला जाना चाहिए, लेकिन अधिकांश स्कूलों ने एडिशनल सब्जेक्ट के अंक जोड़कर प्रतिशत निकाले हैं। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के कोर्डीनेटनर डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि यह फार्मूला इंटरमीडिएट में लागू होता है, लेकिन हाईस्कूल में इसे लागू नहीं किया जा सकता। परंतु अधिकांशों ने टॉप फाइव सब्जेक्ट जोड़कर प्रतिशत निकाला है। उधर, कान्हा माखन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल यदुवंशी ने भी इसका समर्थन किया। उन्होंने बताया कि जिस समय सीजीपीए सिस्टम लागू था, उस समय भी बोर्ड द्वारा एडिशनल सब्जेक्ट को जोड़कर प्रतिशत नहीं निकाला गया था। इसका सबूत पूर्व में बोर्ड द्वारा जारी मार्कशीटों में है। उस समय जब एडिशनल सब्जेक्ट को जोड़ने का नियम नहीं था तो वर्तमान में यह नियम कैसे लागू हो सकता है।

सीबीएसई 10वीं में छाए रहे टॉपर

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मंगलवार को घोषित परीक्षा परिणाम में जनपद के अधिकांश स्कूलों में जश्न का माहौल रहा। हर विद्यालय में टॉपरों की कतार रही। कहीं मिठाई बांटी, तो कहीं अभिभावक व शिक्षकों ने साथ-साथ जश्न मनाया। रतनलाल फूल कटोरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में 502 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। परिणाम शत-प्रतिशत रहा। साक्षी अग्रवाल ने 98.40, मिताली सारस्वत 97.80, कर्णिका अग्रवाल 97. 80, अदिति अग्रवाल 97. 40 एवं ऋचा यादव ने 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। 64 बालिकाओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये तथा 471 बालिकाओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, संरक्षक ब्रजकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष रोशनलाल अग्रवाल, प्रबन्धक राजेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कन्हैया सिंघल, मीनल अग्रवाल, प्रधानाचार्या डा. नीता सिंह शुभकामनाएं दीं। श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर 98 प्रतिशत अंकों के साथ आयुश अग्रवाल ने प्रथम तथा 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 167 में से 160 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की,जबकि 45 ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 122 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। प्राचार्य डा. अजय शर्मा, प्रबंधक डा. केके कनौडिया ने शुभकामनाएं दीं।

सेंटपॉल सीनियर सेकेंड्री स्कूल में मुक्ति अग्रवाल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा आयुशी गौतम, कपिल सोलंकी, नितेश कुमार, राखी सिंह,रिषभ गौतम, यतेन्द्र बादल, चित्रा चौधरी, एकांशु अग्रवाल, सार्थक तौमर, आयुष चौधरी, पलक दीक्षित, आयुषी यादव व तनु गंधार ने बेहतर अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया। प्रधानाचार्या जूलियट राव ने बच्चों की उपलब्धि पर बधाई दी। रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल में छात्रा खुशबू सिंह ने 96. 8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय मे सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। द्वितीय पर चेतन्य गुप्ता व तृतीय कुशिता शर्मा रहीं। 169 में से अधिकतर ने विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय चेयरमैन वीरेन्द्र गोयल, मैनेजर योगेन्द्र गोयल, डायरेक्टर लता गोयल, प्रधानाचार्या शैला माथुर ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

चन्दनवन पब्लिक स्कूल का परिणाम 99 प्रतिशत रहा। यामिनी चौधरी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राहुल चौधरी, याशिका यादव एवं भूपेश ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। निदेशिका सुनीता नौहवार ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

रोमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में सपना चौधरी ने 97 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंशिका भारद्वाज ने 90.4 द्वितीय व पावक बंसल ने 89 प्रतिशत तृतीय रहे। निदेशक एसपी सिंह, सह निदेशक अनूप शर्मा व प्रधानाचार्या शालिनी भट्ट ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। ज्ञानदीप शिक्षा भारती में श्यामा अग्रवाल ने अंग्रेजी में तथा इशा हमाल, काव्य सेठी, जतिन, हर्शित गुप्ता एवं वंशिका वर्मा ने भी अन्य विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। यश माहेश्वरी ने 97.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। संस्थापक सचिव मोहन स्वरूप भाटिया व कार्य प्रधानाचार्या प्रीति भाटिया ने बधाइयाँ दीं।

दिल्ली स्कूल गांव, रसूलपुर का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। पवन सिंह 84.6, आकाश पुरोहित 82.8, दीपक सिंह 72.6, प्रियांजुल 71 व अजीत 70.8 ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रबंधक रूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने आशीर्वाद दिया।

बल्देव रोड स्थित मदन मोहन कलावती सर्राफ सरस्वती विद्या मन्दिर के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र कुमार शर्मा के अनुसार परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिसमें 28 विद्यार्थियों ने बेहतर अंक प्राप्त किए। विद्यालय अध्यक्ष श्रीनिवास सर्राफ, प्रबंधक गिरीश चन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नितिन मित्तल एवं प्रधानाचार्य सुरेश चन्द वर्मा ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की। केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर के 60 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। विद्यालय का परीक्षाफल 92. 31 प्रतिशत रहा। प्राचार्य सुबोध कुमार अग्निहोत्री ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। नीतू शर्मा ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

राजीव इंटरनेशनल स्कूल में 10वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। मानवी सारस्वत ने 97. 6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में टॉप किया। आरके एजूकेशन हब के चेयरमैन डॉ़ रामकिशोर अग्रवाल, वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने छात्र-छात्रओं को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल ने कहा कि कठिन परिश्रम द्वारा ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह ग्रेवाल ने छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई दी।

एमपीएसएम ग्रेस कान्वेंट स्कूल अभिजीत सिंह व श्वेता तिवारी ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया। निदेशक इं. अनुपम सिंह व प्रधानाचार्या डा. मायरा सिंह ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्कार पब्लिक स्कूल में विशाल अग्रवाल ने 94.80 प्रतिशत अंकों से विद्यालय टॉप किया। सीएलए पब्लिक स्कूल कोलाहार बाजना के मंजीत सिंह ने 90.2 व आदर्श चौधरी ने 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त स्कूल टॉप किया। प्रबंध निदेशक डा. अनुज अग्रवाल, डायरेक्टर डा. सीमा अग्रवाल चेयरमन रेवती प्रसाद ने मिठाई वितरित की। केडीएस इंटरनेशनल सीनियर सेकें ड्री स्कूल सलेमपुर के संस्थापक व चेयरमैन महेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट के अनुसार परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्रसाद पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल में परीक्षा परिणाम 95 फीसदी रहा। संरक्षिका रचना अग्रवाल, प्रबंधक अजय अग्रवाल, प्रधानाचार्या डा. माया दीक्षित, उप प्रधानाचार्या शालिनी शर्मा ने शुभकामनाएं दीं।

नेहिल व सूर्या बने अमरनाथ के टॉपर

अमरनाथ विद्या आश्रम में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में छात्र नेहिल सिंह ने 96. 20 अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया। सूर्या वाजपेयी ने 95. 40, अभिषेक गौतम ने 94. 60, दिव्यांशु वर्मा ने 93. 60, लव भारद्वाज ने 93.40, दिव्यांशु चतुर्वेदी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। छात्र मोहित शर्मा व अमृतांशु ने 91. 20 व वंशिता रूहेला ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य डा़ अरुण कुमार वाजपेयी ने मेधावी विद्यार्थियों को सर्वोत्तम परीक्षाफल की शुभकामनायें दीं। विद्यार्थियों ने विषयवार गणित में 99, अंग्रेजी में 99, विज्ञान में 99, सामाजिक विषय में 98 तथा अंग्रेजी में 95 अधिकतम अंक प्राप्त किये हैं। चेयरमैन डा़ आदित्य कुमार वाजपेयी, डा़ अनिल वाजपेयी, उप प्रधानाचार्य डा़ अनुराग वाजपेयी, शुभम, सुयश, केक़े दीक्षित ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्या आश्रम हमेशा से ही बालकों की शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के प्रति जागरूक रहा है। उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय, प्रधानाचार्य डा़ अरुण कुमार वाजपेयी एवं अपने समस्त गुरुजनों को दिया है।

विधान बनना चाहते हैं आईएएस

श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विधान प्रख्यात कवि राजेश दीक्षित के नाती हैं। वे ज्ञानेन्द्र दीक्षित राजा व लेखिका अनामिका दीक्षित के पुत्र हैं। बचपन से ही प्रतिभाशाली रहे विधान आईएएस बनना चाहते हैं। उनमें पीड़ित मानवता की सेवा करने का जज्बा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें