Fraudulent Student Entries Lead to Investigation by NSDC in Aligarh फर्जी छात्रों के प्रशिक्षण नाम पर लाखों का गबन, रिपोर्ट दर्ज, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsFraudulent Student Entries Lead to Investigation by NSDC in Aligarh

फर्जी छात्रों के प्रशिक्षण नाम पर लाखों का गबन, रिपोर्ट दर्ज

Mathura News - एनएसडीसी के प्रतिनिधि ने कोतवाली में फर्जी छात्रों के नाम की एंट्री कर लाखों का गबन करने की शिकायत की है। आरोप है कि मां लक्ष्मी एजुकेशनल और चौधरी जसवन्त सिंह प्राइवेट आईटीआई ने मिलकर धोखाधड़ी की। 29...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 5 Aug 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी छात्रों के प्रशिक्षण नाम पर लाखों का गबन, रिपोर्ट दर्ज

थाना कोतवाली में एनएसडीसी के प्रतिनिधि ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के तहत फर्जी छात्रों के नाम की एंट्री कर लाखों का गबन करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देव पाल सिंह पुंडीर ने बताया कि सोमवार को एनएसडीसी के प्रतिनिधि अभिमान सिवाच की तहरीर पर मां लक्ष्मी एजूकेशनल एवं परमार्थिक ट्रस्ट के ट्रेनिंग पार्टनर, पता पटेलनगर, महोली रोड, व ट्रेनिंग सेन्टर चौधरी जसवन्त सिंह प्राइवेट आईटीआई हालतपुर, इगलास, अलीगढ़ के खिलाफ फर्जी छात्रों के नाम पर प्रशिक्षण कराये जाने को लेकर धोखाधड़ी व धनराशि गबन करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आरोप है कि दोनों ट्रेनिंग सेंटर द्वारा एक दूसरे के साथ मिलीभगत करके और एक समान इरादे से धोखाधड़ी पूर्ण कार्य करने की साचिश रची। इस दौरान पीएमकेवीवाई द्वारा निर्धारित दायित्व, मानक एवं मानदंडों का उलंघ्घन करने व अपराधिक विश्वासघात जालसाजी (अभिलेखों में हेराफेरी, सरकारी धन का दुरुपयोग, मनगढ़ंत मूल्यांकन परिणाम प्रस्तुत करने आदि) और धोखाधड़ी का आरोप है। आरोप है कि 29 जनवरी 2025 को मंत्रालय की ओर से औचक निरीक्षण में छात्रों में से 63 की उपस्थिति में विसंगतियां पाई गईं। कोतवाल देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।