ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरामथुरा में बाइक से मीट बेचने आए चार युवक ग्रामीणों ने पकड़े

मथुरा में बाइक से मीट बेचने आए चार युवक ग्रामीणों ने पकड़े

राया। लॉक डाउन के बाद भी अवैध रूप से मीट बेचा जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर लोगों ने मीट बेचने वाले चार युवकों को दबोच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया...

मथुरा में बाइक से मीट बेचने आए चार युवक ग्रामीणों ने पकड़े
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 01 Apr 2020 03:44 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन के बाद भी अवैध रूप से मीट बेचा जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर लोगों ने मीट बेचने वाले चार युवकों को दबोच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया है।बुधवार सुबह के समय चार युवक राया क्षेत्र के गांव नगला जंगली में बाइक पर मीट लेकर बेचने के लिये आये हुए थे। बताते हैं कि इसका शक होने पर एकत्रित हुए गांव वालों ने चार युवकों को पकड़ने का प्रयास किया,इसकी भनक लगने पर चारों युवकों ने बाइक से भागने का प्रयास किया। तभी लोगों ने पीछा करके चारों युवकों को पकड़ लिया। इनके कब्जे से बोरे में भरा मीट भी बरामद करते हुए रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बिचपुरी पुलिस को सूचना दे दी। बताते हैं कि सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी विक्रांत कुमार तत्काल पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये। वहां से लोगों ने पकड़े गये युवकों को मीट समेत पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस को पूछताछ में पकडे़ गए युवकों ने अपने नाम राजू, नब्बू, मुस्तकीम और रशीद निवासीगण जवाहर अलीगढ़ बताया। पुलिस ने पकड़े गये युवकों के खिलाफ निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से मीट बेचने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें