शहीद चन्द्रवीर सिंह स्मारक द्वार का शिलान्यास
क्षेत्र के गांव तेहरा में रविवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक ने शहीद चन्द्रवीर सिंह स्मारक द्वार का शिलान्यास किया। इसमें जिला पंचायत सदस्य सहित भारी...

क्षेत्र के गांव तेहरा में रविवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक ने शहीद चन्द्रवीर सिंह स्मारक द्वार का शिलान्यास किया। इसमें जिला पंचायत सदस्य सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
तेहरा महावन में भाजपा विधायक पूरन प्रकाश ने विधायक निधि से 4.20 लाख रुपए से शहीद हुए गांव के चन्द्रवीर सिंह की स्मृति में द्वार का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि शहीद चन्द्रवीर का बलिदान खाली नहीं जाएगा। इससे पूर्व ग्रामीणों ने विधायक का माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। यहां जिला पंचायत सदस्य मुकेश चौधरी, जयवीर सिंह, करनवीर सिंह, डॉ. मोहन, अनिल रावत, हरवीर सिंह, मुनीश रावत, गुड्डू, रिंकू, मनोज उपाध्याय, रामकुमार, रवि कुमार श्रीवास्तव आदि रहे। संचालन मुकेश अग्रवाल ने किया।
