ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराखाद्य सुरक्षा विभाग ने गोवर्धन में की कार्रवाई, अफरा-तफरी

खाद्य सुरक्षा विभाग ने गोवर्धन में की कार्रवाई, अफरा-तफरी

खाद्य सुरक्षा विभाग ने गोवर्धन में बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न खाद्य पदार्थों के 14 नमूने भरे। खाद्य विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए सफाई के निर्देश दिए गए। चेकिंग से कारोबारियों में अफरा-तफरी का...

खाद्य सुरक्षा विभाग ने गोवर्धन में की कार्रवाई, अफरा-तफरी
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 19 Feb 2018 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

खाद्य सुरक्षा विभाग ने गोवर्धन में बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न खाद्य पदार्थों के 14 नमूने भरे। खाद्य विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए सफाई के निर्देश दिए गए। चेकिंग से कारोबारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

एसडीएम गोवर्धन डीपी सिंह एवं डीओ चंदन पांडेय के निर्देशन में टीम ने गिर्राज नगरी में अभियान चलाया गया। जतीपुरा स्थित भुवनेश लस्सी भंडार से दही, बाबा चाय से दही, सौंख रोड स्थित भोला डेयरी एंड कन्फेशनरी से पनीर, भोला डेयरी से घी, मानसी गंगा क्षेत्र में हेमंत दूध भंडार से दूध, भागीरथ पेड़ा वाले से मिल्क केक, गोपाल जी मिष्ठान भंडार से पेड़ा, बांके बिहारी मिष्ठान भंडार, रोहित दूध भंडार से मिश्रित दूध, जतीपुरा सोनू मिष्ठान भंडार से पेड़ा का सैंपल लिया। दसविसा स्थित पंडित राम किशोर पेड़े वाले से पेड़ा, टीपू सुल्तान से चिनौरी,डब्बू से दूध, कन्हैया से पेड़ा का नमूना लिया। अफसरों ने खाद्य विक्रेताओं को कहा कि अपने आसपास सफाई रखें और गुणवत्तापरक खाद्य पदार्थ बेचे जाएं। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, डॉक्टर शैलेन्द्र रावत, सविता, मनीषा आदि शामिल थे।

खोआ-पनीर पर विशेष नजर

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीके राठी ने बताया कि होली को लेकर बाहर से आने वाले खोआ, पनीर, घी आदि खाद्य पदार्थों पर विशेष नजर रखी जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कुछ गांव आदि निशाने पर हैं।

बोले अधिकारी...

-होली के मद्देनजर अभियान चलाया जा रहा है। मिलावट किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। सफाई व्यवस्था एवं डस्टबिन रखने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

चंदन पांडेय, डीओ, खाद्य सुरक्षा विभाग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें