गरीब व संतों को वितरित की खाद्य सामग्री
वृंदावन। गोरानगर कालोनी स्थित गिरधारी मंदिर के अखंड हरिनाम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में कोरोना महामारी के कारण लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान...
Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 23 May 2021 01:22 PM
Share
गोरानगर कालोनी स्थित गिरधारी मंदिर के अखंड हरिनाम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में कोरोना महामारी के कारण लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान रविवार को मोहिनी एकादशी पर गरीब व असहाय वर्ग के लोगों को खाद्य सामग्री एवं फलों का वितरण किया गया।
महंत रमनबिहारी दास महाराज ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है। ऐसे में संस्था द्वारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए लगभग एक माह से खिचड़ी प्रसाद आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। वहीं मोहिनी एकादशी पर संत व अन्य लोगों को फल वितरित किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।