ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराजीआरपी के हाथ लगे सात शातिर लुटेरे

जीआरपी के हाथ लगे सात शातिर लुटेरे

एसपी रेलवे के निर्देश पर जीआरपी प्रभारी गौरव सक्सेना, वरिष्ठ उप निरीक्षक शिव कुमार सिंह ने जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रेनों में लूटपाट की वारदात करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को...

जीआरपी के हाथ लगे सात शातिर लुटेरे
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSun, 24 Sep 2017 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

एसपी रेलवे के निर्देश पर जीआरपी प्रभारी गौरव सक्सेना, वरिष्ठ उप निरीक्षक शिव कुमार सिंह ने जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रेनों में लूटपाट की वारदात करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी के बीस मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, 3500 रुपये, तीन तमंचे, पांच जिन्दा कारतूस व चार चाकू बरामद हुए हैं। ये हैं आरोपी पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम विकास पुत्र अरुण निवासी कस्बा व थाना झपट्टा जिला मुजफ्फरपुर, हाल निवासी अजमेरी गेट गेट दिल्ली, सोनू पुत्र श्रीराम निवासी लक्खी सराय थाना क्यूल पटना बिहार, मिथुन पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी मिराजी चौकी शिशु मंदिर के पास बदायूं हाल निवासी पुश्ता उस्मानपुर दिल्ली, विशाल पुत्र मोहर सिंह निवासी रूपनगर रेलवे फाटक के पास लोनी गाजियाबाद, सुनील कुमार पुत्र देशराज निवासी बलोनी थाना मीरपुर हिमाचल प्रदेश, नकुल पुत्र अर्जुन निवासी गाण्डापाड़ा थाना बनरहाल जिला जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल, हाल निवासी पहाड़ गंज दिल्ली, वरुण कुमार पुत्र मुकेश कुमार, निवासी बापदेपुर थाना सुनवारसा जिला सीतामढ़ी बिहार हाल निवासी आंवला मार्केट नई दिल्ली बताए। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि गिरोह का सरगना बिहार का रहने वाला सोनू है। इन ट्रेनों में करते थे वारदात पकड़े गए बदमाशों के निशाने पर प्रयागराज, वैशाली व गौरखधाम ट्रेनों के यात्री निशाने पर रहते थे। बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे में जीआरपी जानकारी जुटा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें