फॉलोअर की अचानक तबियत बिगडी, मौत
कोतवाली अंतर्गत कृष्णानगर क्षेत्र स्थित फायर बिग्रेड मुख्यालय मैस पर कार्यरत फॉलोअर की ड्यूटी के दौरान सुबह अचानक तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो...
कोतवाली अंतर्गत कृष्णानगर क्षेत्र स्थित फायर बिग्रेड मुख्यालय मैस पर कार्यरत फॉलोअर की ड्यूटी के दौरान सुबह अचानक तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। फॉलोअर का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
कृष्णानगर स्थित फायर ब्रिगेड मुख्य कार्यालय पर मूलरूप से गांव भदार, मगोर्रा निवासी सुजान सिंह (56) फॉलोअर के रूप में मैस में कार्यरत थे। प्रतिदिन की तरह शनिवार सुबह करीब छह बजे वह मैस पर आकर काम की तैयारी में लग गये। अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी। इसकी जानकारी होने पर उन्हें तत्काल उपचार को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहां उनको चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही दमकल कर्मियों में शोक व्याप्त हो गया तो परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथमदृष्टया हृदयगति रुकने से मृत्यु होने की आशंका है। मृत्यु की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो सकेगी। सीएफओ एनपी सिंह ने बताया कि सुजान सिंह के परिवार की हर संभव मदद की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।