ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराआवारा गोवंश के लिए होगी चारे की खेती

आवारा गोवंश के लिए होगी चारे की खेती

मथुरा। सरकारी गोशालाओं में पल रही गोवंश के लिए ग्राम समाज की खाली पड़ी जमीनों पर चारे की खेती की जाएगी। शनिवार को डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने पशुपालन विभाग के अफसरों व संबंधित बीडीओ को चारे की खेती...

आवारा गोवंश के लिए होगी चारे की खेती
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 02 Nov 2019 08:49 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी गोशालाओं में पल रही गोवंश के लिए ग्राम समाज की खाली पड़ी जमीनों पर चारे की खेती की जाएगी। शनिवार को डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने पशुपालन विभाग के अफसरों व संबंधित बीडीओ को चारे की खेती कराने के निर्देश दिए। डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कार्य में सुधार न लाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।डीएम ने गोवंश के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने और बैठक में प्रस्तुत किये आंकडों की जांच स्वयं करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिपोर्ट गलत मिलने पर अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की चेतावनी दी। डीएम ने शीत ऋतु आगमन के चलते सभी संबंधित अधिकारियों को गोशालाओं में 15 नवम्बर तक टीनशेड निर्माण सुनिश्चित कराने के लिए मनरेगा, ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, रायफल निधि एवं अन्य मदों से धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि अपने कार्य में सुधार नहीं लाये तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसमें सीडीओ रामनेवास, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश, उप निदेशक पशुपालन डा. एसके मलिक, सीवीओ डा. भूदेव सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुधीर कुमार आदि अधिकारी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें