जिला संयुक्त चिकित्सालय में मिली खामियां, जल्द दूर करने के निर्देश
वृंदावन। सीएमओ डा. संजीव यादव ने मंगलवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण...

सीएमओ डा. संजीव यादव ने मंगलवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जिसमें अस्पताल प्रशासन को खामियों को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में लेबर रूम, प्रसूता वार्ड, ओपीडी तथा पेयजल की व्यवस्था के साथ मरीजों की सोशल डिस्टेंसिंग, अस्पताल की साफ-सफाई एवं इंफेक्शन प्रीवेंशन प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में चारों वेंटिलेटर क्रियाशील रखें तथा शव वाहन मय चालक के 24 घंटे तैयार रहें। साथ ही अस्पताल कार्य हेतु अलग-अलग नोडल अधिकारी नामित किए जाएं। जिनकी सूचना तत्काल कंट्रोल रुम को सूचित करें। उन्होंने अस्पताल में मिलीं कमियों को सुधारने के लिए सीएमएस डा. केके गुप्ता को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त की जाएं जिससे आम मरीजों तथा गर्भवती महिलाओं को परेशान न होना पड़े। निरीक्षण के दौरान एसीएमओ डा. राजीव गुप्ता, चिकित्सा अधिकारी डा. पीयूष चौबे, पैथोलॉजिस्ट डा. पंकज त्यागी, डा. नीता जैन, डा. नंदिता सिंह, डा. राजू, मार्टिन, राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय, कोमल सिंह आदि उपस्थित थे।
