ताइक्वांडो लाइसेंस कोर्स में पांच खिलाड़ी शामिल
Mathura News - मथुरा में ताइक्वांडो लाइसेंस कोर्स में जिले के पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह आयोजन 24 से 26 दिसंबर तक लखनऊ के चौक स्टेडियम में हुआ। कुल 269 प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिले के दीपक...

मथुरा। ताइक्वांडो लाइसेंस कोर्स में जिले के पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसका आयोजन लखनऊ के चौक स्टेडियम में 24 से 26 दिसंबर तक किया गया। इसमें प्रदेश के 269 प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उन्हें यहां ताईक्वांडो खेल की बारीकियां सिखायी गई। इसमें जिले के पांच खिलाड़ी भी शामिल हुए। उनमें दीपक कुमार, अजीत सिंह, लोकेंद्र सिंह, चैतन्य अग्रवाल एवं गोविंद ने प्रतिभाग किया। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव दीपक कुमार ने बताया की इस तीन दिवसीय कोर्स में मनोज कुमार ने ताइक्वांडो खेल की बारीकियां बताईं। जिले खिलाड़ियों के चयन पर ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।