ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराफिरोजी मखमली हिंडोले में विराजे द्वारिकाधीश

फिरोजी मखमली हिंडोले में विराजे द्वारिकाधीश

ठाकुर द्वारिकाधीश ने शुक्रवार को अपनी प्रियतमा संग फिरोजी मखमली हिंडोले में विराजमान होकर श्रद्धालुओं को दर्शन...

फिरोजी मखमली हिंडोले में विराजे द्वारिकाधीश
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 20 Jul 2019 01:36 AM
ऐप पर पढ़ें

ठाकुर द्वारिकाधीश ने शुक्रवार को अपनी प्रियतमा संग फिरोजी मखमली हिंडोले में विराजमान होकर श्रद्धालुओं को दर्शन दिये।

मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि 20 जुलाई को ठाकुर जी स्वर्ण-रजत के अलावा केसरी चित्र काम हिंडोला में विराजमान होकर दर्शन देंगे। 30 जुलाई से घटाएं सजना शुरू होगा और 14 अगस्त तक जारी रहेगा। उत्सव में मुखिया ब्रजेश कुमार, सुधीर कुमार ने भगवान का अभिषेक-श्रृंगार किया। सांध्य वेला में प्रिया-प्रियतम को फिरोजी मखमली छटा में बिठाया और झुलाया। इस दौरान हजारों भक्तों ने दर्शन-परिक्रमा और जय-जयकार कर पुण्य कमाया। कार्यक्रम में मंदिर के अधिकारी श्रीधर चतुर्वेदी कमला शंकर, बनवारी लाल, राधा रमन अरोड़ा, सत्यनारायण, बलदेव भंडारी, समाधानी राजीव चतुर्वेदी, ब्रजेश चतुर्वेदी आदि ने सहयोग किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें