Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsFire Erupts in Container of Batteries on National Highway Panic Ensues
राजमार्ग पर बैंटरी से भरे कंटेनर में लगी आग

राजमार्ग पर बैंटरी से भरे कंटेनर में लगी आग

संक्षेप: Mathura News - राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी से भरे एक कंटेनर में आग लगने से हड़कंप मच गया। चालक बेंगलुरु से नोएडा जा रहा था। आग लगने पर चालक ने तुरंत कंटेनर को किनारे लगाया और कूद गया। दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर...

Tue, 19 Aug 2025 07:05 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मथुरा
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी से भरे कंटेनर में आग लगने से हड़कम्प मच गया। दमकल की तीन गाड़ियों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। चालक बेंगलुरु से बैटरी लेकर नोएडा जा रहा था। कंटेनर में करीब 50 लाख रुपये की बैटरी थीं। हरियाणा नूंह की बीआर रोडलाइंस कंपनी का कैंटर चालक शौकीन तीन दिन पूर्व बेंगलुरु से बैटरी लेकर नोएडा के लिए चला था। मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे कैंटर राजमार्ग पर मंडी चौराहे के निकट पहुंचा, तो कैंटर से धुआं निकलने की सूचना उसे पास से गुजर रहे बाइक चालक ने दी। चालक ने तुरंत ही कैंटर को किनारे लगाया और कूद गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बीआर रोड लाइंस कंपनी के मालिक सलीम ने बताया कि कैंटर में करीब पांच हजार बैटरियां भरी थीं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये होगी। चालक शौकीन बैटरियों को बेंगलुरु से लेकर नोएडा जा रहा था। आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।