ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराएपीसीएल में जीते फाइटर इलेवन और नाइट राइडर्स

एपीसीएल में जीते फाइटर इलेवन और नाइट राइडर्स

अधिवक्ता क्रिकेट प्रीमियर लीग के लगातार दो रोमांचक मैच हुए। इनमें फाइटर इलेवन एवं नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज...

एपीसीएल में जीते फाइटर इलेवन और नाइट राइडर्स
हिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 09 Dec 2022 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

अधिवक्ता क्रिकेट प्रीमियर लीग के लगातार दो रोमांचक मैच हुए। इनमें फाइटर इलेवन एवं नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की।

पहले मैच में सिल्वर स्टार के कप्तान जितेंद्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। इसमें टीम ने धीरेंद्र शर्मा के 33, जितेंद्र के 28, अतुल शर्मा के 5, वीरेंद्र चौधरी के 14, शैलेश दुबे के 9 रनों के सहारे 120 रन का स्कोर बनाया।

जवाबी बल्लेबाजी में फाइटर इलेवन की टीम ने शिवकुमार के 47, राजीव चतुर्वेदी के 50 रन की मदद से दो विकेट के नुकसान पर ही 12 ओवर में 120 रन का लक्ष्य पूरा कर मैच जीत लिया। इसमें मैन ऑफ द मैच राजीव चतुर्वेदी रहे। दूसरे मैच में नाइट राईडर्स के कप्तान तनवीर अहमद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए अजय जडेजा के 54, टोनी के 73 रन के सहयोग से 190 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में गोल्डन स्टार ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कृष्णवीर के नाबाद 103, सुमित रावत के 21 और योगेश यादव के 31 रन के सहयोग से पूरी टीम 20 ओवर में 171 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं नाइट राईडर्स जीत गई। मैन ऑफ द मैच अजय जडेजा रहे।

अंपायरिंग मनोज यादव और नितिन कटारा ने जबकि स्कोरिंग नीरज सिंह ने की। व्यवस्था सचिव राकेश यादव, नीरज, माधव गौतम, अमित रावत, भूषण, कमल, शैलेश दुबे, नितिन कटारा ने संभाली।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें