ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराघर बैठकर की जा रही थी फील्ड विजिट की फीडिंग

घर बैठकर की जा रही थी फील्ड विजिट की फीडिंग

मथुरा। स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों में लगे अधिकतर संविदा कर्मचारी कार्य के प्रति गंभीर नहीं...

घर बैठकर की जा रही थी फील्ड विजिट की फीडिंग
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 22 Jun 2019 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों में लगे अधिकतर संविदा कर्मचारी कार्य के प्रति गंभीर नहीं हैं। उनके कार्य करने की प्रवृत्ति और उदासीनता पर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जहां एक नर्स पर विभागीय कार्रवाई का चाबुक चला, वहीं कई को फटकार लगाकर सुधरने का एक मौका दिया गया। एक फर्जीवाड़ा भी पकड़ा गया।स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम एचबीएनसी की समस्त गतिविधियां इस कार्यक्रम के एप में ऑनलाइन अपलोड करने होते हैं। किंतु मांट के बीसीपीएम अमित द्वारा घर बैठे डाटा फीडिंग की जा रही थी। यूनिसेफ के मंडलीय अधिकारी द्वारा रीयल टाइम लोकेशन के आधार पर जब जानकारियों को असत्य पाया तब उन्होंने यह बात सीएमओ डा. शेरसिंह को बताई। वहीं जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने भी उक्त बीसीपीएम द्वारा उपस्थिति रजिस्टर में उपस्थिति दर्शाकर निजी कार्यों में जनपद से बाहर गायब रहने की शिकायत से अवगत कराया। इस पर सीएमओ ने उसे अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत देते हुए फटकार लगाई। संविदाकर्मियों द्वारा बरती जा रही लापरवाहियों और कार्य मे शिथिलता के बारे में सीएमओ डा शेरसिंह ने बताया कि कार्य न करने वालों को सुधरने का मौका दिया जा रहा है फिर भी यदि दोबारा शिकायत पाई जाती है तो कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें