ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराकिसान आज करेंगे कलक्ट्रेट का घेराव

किसान आज करेंगे कलक्ट्रेट का घेराव

किसानों की समस्याओं एवं सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर सोमवार को प्रात: 11 बजे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उधर, प्रशासन पर किसानों की आवाज दबाने के लिए बसों...

किसान आज करेंगे कलक्ट्रेट का घेराव
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 11 Sep 2017 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें

किसानों की समस्याओं एवं सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर सोमवार को प्रात: 11 बजे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उधर, प्रशासन पर किसानों की आवाज दबाने के लिए बसों का जबरन अधिग्रहण करने का आरोप लगाया गया है। आंदोलन के लिए जनसंपर्क में जुटे रालोद नेता कुं. नरेन्द्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन हिटलरशाही रवैया अपना रहा है। किसानों को लाने के लिए लगाई गई बसों का अधिग्रहण करा लिया गया है। सूखा ग्रस्त कराने के लिए प्रस्तावित आंदोलन को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। ताराचन्द गोस्वामी, हरवीर चौधरी, बच्चू सिंह, सोहनलाल, ह्रदयवीर मास्टर, जवाहर सिंह, बिहारी ठाकुर, ईशान चौधरी, मुकेश पहवलवान, सुरेश भगत, गिरप्रसाद सोलंकी, डा. रवि आदि ने सोमवार को हर कीमत पर कलक्ट्रेट का घेराव करने की चेतावनी दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें