Farmers Protest Against Police in Vishnu Murder Case in India किसान यूनियनों ने किया तीन घंटे तक थाने का घेराव, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsFarmers Protest Against Police in Vishnu Murder Case in India

किसान यूनियनों ने किया तीन घंटे तक थाने का घेराव

Mathura News - भारतीय किसान यूनियन के नेताओं और अराजनैतिक गुटों ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। वे युवक विष्णु की हत्या की रिपोर्ट न दर्ज करने पर नाराज थे, जिसका शव 19 दिसंबर को पेड़ पर लटका मिला था। अंत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 30 Dec 2024 12:16 AM
share Share
Follow Us on
किसान यूनियनों ने किया तीन घंटे तक थाने का घेराव

भारतीय किसान यूनियन के चढ़ूनी, टिकैत व अराजैनतिक गुटों ने तीन घंटे थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने फंदे पर लटके पाए युवक के शव प्रकरण में हत्या की रिपोर्ट दर्ज न करने पर रोष जताया। अंत में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर धरना समाप्त करा दिया। दरअसल 18 दिसंबर से लापता क्षेत्र के गांव जादोपुर के युवक विष्णु का शव 19 दिसंबर को बरौली रोड पर पेड़ पर लटका मिला था। पोस्टर्माटम रिपोर्ट में फंदा लगाने से मृत्यु की पुष्टि के आधार पर आत्महत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जबकि ग्रामीण उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं। इसे लेकर गांवों में हुई पंचायतों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराकर जांच कराने का निर्णय लिया। इसकी मांग को लेकर किसान संगठनों ने संयुक्त रुप से रविवार को थाने का घेराव कर धरना दिया। इसमें करीब तीन घंटे तक दर्जन भर लोगों ने संबोधित कर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। मृतक के चाचा ने बताया शौच की कहकर निकला देर रात्रि तक वापस नहीं लौटा। सुबह दौड़ लगाने गए युवकों को उसकी लाश पेड़ से लटकी मिली थी। यहां शव की गर्दन दुपट्टे से बंधी मिली, शरीर जमीन से टिका था, मुंह से झाग निकल रहे थे। उन्होंने विषाक्त देकर हत्या का आरोप लगाया है।

सीओ धर्मेंद्र चौहान व थानाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह ने आक्रोशित लोगों की मांग पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर धरना समाप्त करा दिया। अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान ने एवं संचालन गणेश तोमर ने किया। इसमें चढूनी के मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर, टिकैत के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह, राजकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष बिल्ला सिंह, अराजनैतिक के उदयवीर सरपंच, अवधेश रावत, हरिपाल सिंह परिहार, गणेश तोमर, हीरा चौधरी, श्यामवीर सिंह, सोनवीर तोमर, जयपाल चौधरी, महेश प्रधान, राहुल चौधरी, राम गोपाल, रामफल तोमर, अरब सिंह फौजी, डा. जेएस जाट, रवि पराशर, हाकिम तोमर, देवू, तेजपाल तोमर, नीरेश कोएड, बीघा लाल, धीरी सिंह, गुड्डू प्रधान, संजय सरपंच, अजय प्रधान, निरंजन सिंह, तेजवीर, भजनी, बच्चू सिंह, लाला राम आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।