Farmer Loses Seven Buffaloes in Flood Near Koyla Village गांव बाद में बाढ़ में बह गईं किसान की सात भैंस, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsFarmer Loses Seven Buffaloes in Flood Near Koyla Village

गांव बाद में बाढ़ में बह गईं किसान की सात भैंस

Mathura News - चराकर शाम को लौट रहा था किसान, बाढ़ के पानी की ओर उतर गईं भैंसेंगांव बाद में बाढ़ में बह गईं किसान की सात भैंसगांव बाद में बाढ़ में बह गईं किसान की सा

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 8 Sep 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
गांव बाद में बाढ़ में बह गईं किसान की सात भैंस

थाना क्षेत्र में भैंस चराकर लौट रहे पशु पालक की सात भैंसें कोयला गांव के समीप बाढ़ में बह गईं। जिससे कोहराम मच गया। सूचना पर ग्रामीण और पुलिस पहुंच गई। भैंसों का पता नहीं चल सका है। ग्राम बाद का किसान योगेश उर्फ बाली पहलवान पुत्र महिपाल सिंह सोमवार दोपहर अपनी सात दुधारू भैसों को चराने के लिए बरेली-जयपुर हाइवे के सहारे कोयला गांव के समीप ऊंचे पर स्थित अपने खेतों पर ले गया था। शाम को लौटते वक्त योगेश की एक भैंस कोयला गांव के समीप एक्सप्रेस वे के सहारे निचले एरिया में खेतों में भरे बाढ़ के पानी की ओर चली गई।

उसके पीछे-पीछे अन्य छह और भैंस भी चल दीं। जिन्हें रोकने के लिए योगेश दौड़ा और भैंस को पकड़ने लगा, तभी पानी तेज बहाव की भंवर में अचानक एक-एक कर सातों भैंस फस गईं और पुलिया से निकलकर बहने लगीं। योगेश पानी से निकलकर सड़क पर आया और दूसरी तरफ भैंसों को पानी में बहता देख सड़क पर गिर गया। घबराये योगेश ने घटना की जानकारी अपने परिजनों व गांव के लोगों को दी। घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घटना की सूचना रिफाइनरी पुलिस को दी। सूचना पर रिफाइनरी पुलिस बल बड़ी संख्या में पहुंच गया। थाना अध्यक्ष ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी और मौके पर रेस्क्यू टीम, वेटरनरी चिकित्सकों की टीम, नगर निगम की टीम को बुलाया। खेतों में अधिक मात्रा में भरे बाढ़ के पानी के चलते कोई भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। भैंसों को पानी में से निकालने के लिए स्टीमर को मौके पर बुलवाया गया है। थाना अध्यक्ष रिफाइनरी अजय वर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर रेस्क्यू टीम को बुलवाया गया है। पीड़ित किसान की विधिक कार्रवाई करके हर संभव मदद की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।