ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराबाहरी तत्व आपराधिक वारदात कर वृंदावन की छवि कर रहे धूमिल

बाहरी तत्व आपराधिक वारदात कर वृंदावन की छवि कर रहे धूमिल

बाहरी तत्वों द्वारा नगर में रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने को लेकर हिन्दूवादी नेता रमेश पुजारी ने चिंता जाहिर की है। कहा कि बाहरी तत्वों द्वारा अपराध करने पर धर्मनगरी वृंदावन की छवि धूमिल हो रही...

बाहरी तत्व आपराधिक वारदात कर वृंदावन की छवि कर रहे धूमिल
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSun, 18 Jun 2017 11:08 PM
ऐप पर पढ़ें

बाहरी तत्वों द्वारा नगर में रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने को लेकर हिन्दूवादी नेता रमेश पुजारी ने चिंता जाहिर की है। कहा कि बाहरी तत्वों द्वारा अपराध करने पर धर्मनगरी वृंदावन की छवि धूमिल हो रही है। इस विषय को लेकर हिन्दूवादी नेता ने पुलिस से सात बिन्दुओं पर आरटीआई के तहत जवाब मांगे हैं। हिन्दूवादी नेता रमेश पुजारी ने पुलिस प्रशासन से जानना चाहा है कि नगर में साधुवेशदारी, भूमाफिया एवं शराब माफियाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा नगर में किन स्थानों पर टैम्पू, ऑटो, ई रिक्शा स्टेंण्ड हैं। यातायात व्यवस्था के लिए कभी कोई स्थाई प्लान पुलिस द्वारा बनाया गया। वह प्लान क्या है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा नगर में ना किराएदारों का सत्यापन किया जाता है। ना ही बाहर से आकर यहां नगर में रह रहे आपराधियों पर पुलिस की नजर है। यही कारण है कि नगर में प्रतिदिन अन्य राज्यों की पुलिस दबिश देकर अपराधियों को पकड़कर ले जा रही हैं। जबकि स्थानीय पुलिस उन अपराधियों से बेखबर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें