ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरापरिक्रमा के सौंदर्यीकरण में अतिक्रमण बन रहा बाधक

परिक्रमा के सौंदर्यीकरण में अतिक्रमण बन रहा बाधक

वृंदावन। नगर की परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण के कार्य में अतिक्रमण और अवैध निर्माण बाधक बन रहा...

परिक्रमा के सौंदर्यीकरण में अतिक्रमण बन रहा बाधक
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 21 Feb 2019 07:55 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर की परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण के कार्य में अतिक्रमण और अवैध निर्माण बाधक बन रहा है। कदम-कदम पर परिक्रमा मार्ग घरों के आगे कट छोड़ने से भी जहां सौंदर्यीकरण में कमी आ रही है। वहीं कार्य की गति भी थम गई है।प्रदेश सरकार द्वारा नगर की पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग का सौंदर्यीकरण का कार्य मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है। करीबन 19 करोड़ की लागत से हो रहे सौंदर्यीकरण के कार्य में कदम-कदम पर कार्य करने वाली एजेंसियों को बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर की अधिकांश परिक्रमा मार्ग में गोपालखार से अटल्ला चुंगी, अटल्ला चुंगी से रमणरेती क्षेत्र, पानीघाट क्षेत्र और चीरघाट से वराह घाट तक मार्ग के दोनों ओर काफी अतिक्रमण हो रहा है। कच्चे परिक्रमा मार्ग में लोगों ने पक्का चबूतरा और भवनों का निर्माण कर लिया है। इसके अलावा कई स्थानों पर विद्युत ट्रांसफार्मर और पेड़ भी इस कार्य में बाधक साबित हो रहे हैं। इसके अलावा परिक्रमा मार्ग में कदम-कदम पर लोगों के आश्रम, घरों और गोशालाओं के दरवाजे बनी हैं। जिससे परिक्रमा मार्ग में अनिगिनत कट बनाए जा रहे हैं। कट न बनाए जाने की स्थिति में लोग ठेकेदारों से झगड़ा करने को आमादा हैं। इन परेशानियो के कारण परिक्रमा मार्ग का सौंदर्यीकरण के कार्य गति जहां थम गई है। ठेकेदार प्रताप सिंह ने बताया कि सौंदर्यीकरण के कार्य में अतिक्रमण, अवैध कब्जे और कटो के कारण में सौंदर्यीकरण के कार्य में परेशानी आ रही है। ठेकेदारों ने इस संबंध में एमवीडीए के अधिकारियों को रिपोर्ट दी है। संभवत: जल्द ही लोगों की मनमानी और कार्य में आ रही बाधाओं के दूर होने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें