ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराऑनलाइन बिजली काट सप्लाई सुचारू करना भूल जाते है इंजीनियर

ऑनलाइन बिजली काट सप्लाई सुचारू करना भूल जाते है इंजीनियर

मथुरा। बकाए पर ऑन लाइन बिजली बाधित करने के बाद बिजली निगम के इंजीनियर उसे सुचारू करना भूल जाते...

ऑनलाइन बिजली काट सप्लाई सुचारू करना भूल जाते है इंजीनियर
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 25 Sep 2019 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

बकाए पर ऑनलाइन बिजली बाधित करने के बाद बिजली निगम के इंजीनियर उसे सुचारू करना भूल जाते हैं। बकाया जमा करने के बाद भी उपभोक्ता इधर से उधर चक्कर काटते रहते हैं। विभागीय सिस्टम में कमी के चलते यह समस्या हो रही है। बेहतर व्यवस्था के लिए शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगवाए जा रहे हैं। इसकी सही तरीके से फीडिंग न होने से सैकड़ों उपभोक्ता दो-दो तीन-तीन माह से परेशान हैं। अब उपभोक्ताओं के लिए नई समस्या पैदा हो गई है। बकाया राशि जमा न करने वाले बकाएदारों की बिजली कार्यालय से लिस्ट देख कर ऑन लाइन बाधित की जा रही है। बिजली बंद होते ही उपभोक्ता इधर से उधर चक्कर लगाते रहते हैं तब पता चलता है कि उनकी लाइट बकाए पर कट गई है। बकाया राशि जमा करने के बाद लाइट चालू नहीं होती है। कारण सिस्टम में कमी होना है। उपभोक्ता समझता है कि जब ऑन लाइन सप्लाई कटी है तो पैसा जमा करने के बाद अपने आप चालू हो जाएगी। पिछले दिनों होलीगेट अंदर एक उपभोक्ता की सप्लाई कटने एवं उसके द्वारा तुरंत भुगतान करने के बाद भी अगले दिन शाम तक सप्लाई चालू हो सकी। शहर के सदर बाजार क्षेत्र के एक उपभोक्ता ने बकाया राशि जमा करा दी लेकिन उसकी लाइट शाम तक नहीं जुड़ी तो उसने एसडीओ से संपर्क किया। अगले दिन सप्लाई चालू हो सकी।होलीगेट क्षेत्र के उपभोक्ता राकेश कुमार का कहना है कि जब ऑनलाइन सप्लाई कटी है तो अपने आप चालू भी होनी चाहिए। एसडीओ अंशुल शर्मा के अनुसार इसका संज्ञान लिया गया है। उपभोक्ता परेशान न हों इसके प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें