अगस्तक्रांति एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल
Mathura News - जंक्शन पर करीब दो घंटे खड़ी रही ट्रेनअगस्तक्रांति एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेलअगस्तक्रांति एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल

जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह अगस्त क्रांति एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। खराब इंजन को हटाकर उसमें दूसरा इंजन लगा कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन करीब दो घंटे जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। मुंबई से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन संख्या 12953 अगस्तक्रांति एक्सप्रेस शुक्रवार की सुबह 7:52 बजे जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर पहुंची। निर्धारित समय तक प्लेटफार्म पर ठहरने के बाद ट्रेन जैसे ही आगे के लिए रवाना हुई उसके इंजन से धुंआ निकलने लगा और इंजन जाम हो गया। ट्रेन का इंजन जाम होने की सूचना ट्रेन के लोको पायलट ने कंट्रोल और स्थानीय अधिकारियों को दी। कुछ ही देर में स्टेशन प्रबंधक वीवी मंगल और इंजीनियरिंग विभाग के लोग मौके पर पहुंच गए। ट्रेन के इंजन को आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह आगे नहीं बढ़ा। इंजन के पहिए पूरी तरह से जाम हो गए थे। रेलवे कर्मचारियों ने इंजन को ट्रेन से अलग कर उसे खींचकर अलग किया। इसके बाद ट्रेन में दूसरा इंजन लगा कर उसे निजामुद्दीन के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन करीब दो घंटे तक खड़ी रही।
स्टेशन निदेशक एनपी सिंह ने बताया कि अगस्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी। इस कारण उसके पहिए जाम हो गए थे। ट्रेन के खराब इंजन को अलग कर उसमें दूसरा इंजन लगा कर उसे आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन करीब दो घंटे जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।