ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराऊर्जा मंत्री को इंजीनियर-कर्मचारी बताएंगे फील्ड की दिक्कतें

ऊर्जा मंत्री को इंजीनियर-कर्मचारी बताएंगे फील्ड की दिक्कतें

मथुरा। चेकिंग के दौरान बिजलीकर्मियों पर हुए पथराव एवं मारपीट प्रकरण को इंजीनियरों एवं कर्मचारी संगठनों ने गंभीरता से लिया...

ऊर्जा मंत्री को इंजीनियर-कर्मचारी बताएंगे फील्ड की दिक्कतें
हिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 16 Nov 2018 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

चेकिंग के दौरान बिजलीकर्मियों पर हुए पथराव एवं मारपीट प्रकरण को इंजीनियरों एवं कर्मचारी संगठनों ने गंभीरता से लिया है। अफसरों से मांग की जा रही है कि चेकिंग के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स होनी चाहिए,जिससे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। इसको लेकर गत शाम इंजीनियरों एवं कर्मचारियों की बैठक भी हुई। इधर जेई होशियार सिंह ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा गया कि जोगी गली में राजकुमार, भगवान दास, संजय, राजाराम, पासदेव के परिसरों में अवैध बिजली का प्रयोग होता पाया गया। केबिलों को उतरवाया। इसके बाद टीम वाल्मीकि बस्ती पहुंची। वाल्मीकि बस्ती अंतापाड़ा निवासी अनिल, मनोज, नीरज, भगवान सिंह के यहां बगैर बिजली कनेक्शन के विद्युत उपयोग हो रहा था। केबिलों को उतारने पर इन लोगों के अलावा एवं 10-12 अन्य लोगों ने गाली गलौज कर मारपीट की। सरकारी कार्य में बाधा डाली और सरकारी दस्तावेज फाड़ डाले। सम्पूर्ण घटनाक्रम का संज्ञान दक्षिणांचल मुख्यालय एवं प्रशासन ने लिया है। संभावना जताई जा रही है कि इस प्रकरण को लेकर इंजीनियर-कर्मचारी ऊर्जा मंत्री से मिल सकते हैं। अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया जाएगा। एक्सईएन एके पांडेय के अनुसार स्थिति से जिला प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें