ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराडीगगेट से होलीगेट और पुराने बस स्टैंड तक हटवाए अतिक्रमण

डीगगेट से होलीगेट और पुराने बस स्टैंड तक हटवाए अतिक्रमण

मथुरा। नगरनिगम मथुरा-वृंदावन द्वारा डीगगेट से भरतपुर गेट, होलीगेट और पुराना बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया...

डीगगेट से होलीगेट और पुराने बस स्टैंड तक हटवाए अतिक्रमण
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 06 Feb 2020 11:49 PM
ऐप पर पढ़ें

नगरनिगम मथुरा-वृंदावन द्वारा डीगगेट से भरतपुर गेट, होलीगेट और पुराना बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगरनिगम ने 12 दुकानदारों से 26 हजार रुपये यूजर चार्ज लिया और तीन दुकानदारों के चालान काटे गए। इसके अलावा 12 दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया। गुरुवार को सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल और अन्य निगम कर्मियों के अलावा सीओ सिटी राकेश कुमार, थाना गोविंदनगर प्रभारी डीगगेट चौकी प्रभारी मय फोस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु किया। अभियान डीगगेट पुलिस चौकी से प्रारंभ हुआ और दरेसी रोड होते हुए भरतपुर गेट तक चलाया गया। इसके बाद होलीगेट तक और फिर पुराना बस स्टैंड तक अभियान चलाया गया। जिन दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा था, उनका सामान भी जब्त किया गया। कार्रवाई को लेकर दुकानदारों में हड़कंप का माहौल रहा और दुकानदार एक दूसरे से कार्रवाई के संबंध में जानकारी लेते रहे। कई दुकानदार कार्रवाई से पहले ही दुकानों के शटर गिराकर चलते बने। कार्रवाई के संबंध में सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल ने 12 दुकानदारों से 26 हजार रुपये यूजर चार्ज लिया गया है। तीन दुकानदारों के चालान काटे गए और 12 दुकानदारों का सामान जब्तीकरण किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें