ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरामथुरा के जिला अस्पताल में इमरजेंसी में गंदगी पर भड़के ऊर्जा मंत्री

मथुरा के जिला अस्पताल में इमरजेंसी में गंदगी पर भड़के ऊर्जा मंत्री

महर्षि दयानन्द सरस्वती जिला अस्पताल की इमरजेंसी में गंदगी देख ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा नाराज हुए। निरीक्षण के दौरान स्पष्ट कहा कि अस्पताल खुलने से लेकर बंद होने तक एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड होने...

मथुरा के जिला अस्पताल में इमरजेंसी में गंदगी पर भड़के ऊर्जा मंत्री
Center,AgraSun, 28 May 2017 12:56 AM
ऐप पर पढ़ें

महर्षि दयानन्द सरस्वती जिला अस्पताल की इमरजेंसी में गंदगी देख ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा नाराज हुए। निरीक्षण के दौरान स्पष्ट कहा कि अस्पताल खुलने से लेकर बंद होने तक एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड होने चाहिए। भर्ती मरीजों से पूछताछ की तो पता चला कि डॉक्टर बाहर की दवाएं लिख रहे हैं। इस पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। शनिवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। इमरजेंसी में गंदगी मिली। मरीजो को बेहतर सेवाएं नहीं मिल रहीं थीं। एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड न होने पर भी नाराजगी जाहिर की। सीएमओ डॉक्टर आरके नैय्यर को निर्देशित किया कि वह अस्पताल खुलने एवं बंद होने तक एक्सरे एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई परेशानी आए तो डीएम के माध्यम से अवगत कराएं। भर्ती मरीजों से उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त की। यहां बताया गया कि चिकित्सक बाजार की दवाएं लिखते हैं। महिला अस्पताल में जेएसवाई में पैसा लिया जाता है। मरीजों को खाना थाली में देने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि उपलब्ध संसाधनों में ही गरीबों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करानी है। सीएमओ ने चिकित्सकों एवं स्टाफ की कमी के बारे में अवगत कराया। अस्पताल में बने ट्रामा सेंटर की फाइल ऊर्जा मंत्री को दी गई। कार्यवाहक सीएमएस डॉक्टर अमिताभ पांडेय ने अस्पताल की सेवाओं के बारे में बताया। वहीं निरीक्षण से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा। सीएमओ को मिलेगा प्रशस्ति पत्र राष्ट्रीय किशोरी सुरक्षा कार्यक्रम में मथुरा की प्रगति बेहतर होने पर सीएमओ डॉ.आरके नैय्यर को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति मिलेगा। यह आयोजन रविवार को होगा। आदर्श कोतवाली बनवाने की मंशा, गंदगी पर नाराज हुए मंत्री मथुरा। ऊर्जा मंत्री ने शनिवार को कोतवाली का निरीक्षण किया। इससे वहां खलबली मच गई। इस दौरान कोतवाली परिसर में गंदगी मिली तो वह भड़क उठे। पुलिस कर्मियों को फटकार लगाई। पूछा शहर की कोतवाली है, इतनी गंदगी क्यों है। बेतरतीब खड़े वाहन देख कहा कि परिसर को साफ रखें, वाहनों को एक ओर लगवाएं। हर आने वाले पीड़ित को बैठने की व्यवस्था कर उसे पानी पिलाएं। इसके बाद उसकी समस्या सुनने के बाद गुणदोष के आधार पर जांच कर यथासंभव निस्तारण करें। पीड़ित को बार-बार चक्कर न लगाने पड़े। उच्चाधिकारियों या शासन के पास पहुंचने की नौबत नहीं आनी चाहिए। इस कोतवाली प्रभारी की जानकारी की तो पता चला कि वह तो कोर्ट गए हैं। इस दौरान वहां मौजूद सीओ सिटी जगदीश सिंह को उन्होंने क्षतिग्रस्त भवन को दुरुस्त कराने व परिसर को साफ-सुथरा कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के थाने कोतवाली आदर्श बनाए जाने की मंशा है। इसके लिए प्राथमिक स्तर पर साफ-सफाई तो नजर आनी चाहिए। बाकी जो भी जरूरी है, उसकी व्यवस्थाएं कराई जाएंगी। शुद्ध और पर्याप्त हो शहर की पेयजल आपूर्ति: ऊर्जा मंत्री मथुरा। उप्र के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गोकुल बैराज जल संयंत्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने शहर में पेयजल की सप्लाई को लेकर कहा कि पानी में उचित मात्रा में क्लोरीन डाली जाए। इसके अलावा पेयजल आपूर्ति भी शहर की ‘प्यास के अनुरूप हो। शनिवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा विभिन्न निरीक्षणों के क्रम में गोकुल बैराज संयंत्र पहुंचे। वहां उन्होंने गोकुल बैराज पुल और जल संयंत्र का निरीक्षण किया। वहां ऊर्जा मंत्री ने जलनिगम के अधिकारियों से कहा कि इस प्रकार की शिकायतें मिल रही हैं कि जल संयंत्र में जलशोधन के लिए डाली जा रहीं क्लोरीन की मात्रा कम है। इसका असर पानी की गुणवत्ता पर पड़ रहा है। ऊर्जामंत्री ने कहा कि जल शोधन के लिए क्लोरीन पर्याप्त मात्रा में हो, लेकिन इतनी भी न डाली जाए कि फिर पानी पीना ही दूभर हो जाए। उन्होंने कहा कि पेयजल की आपूर्ति भी ठीक ढंग से नहीं हो रही है। गोकुल बैराज के आठ गेट वर्तमान में खुले हैं, जिससे पानी तेजी से आगे निकल रहा था। ऊर्जामंत्री ने कहा कि इतने गेट खोलने की क्या जरुरत है। मथुरा शहर की पेयजलापूर्ति पर्याप्त होनी चाहिए। उसमें कमी किसी कारण से नहीं होनी चाहिए। ऊर्जामंत्री ने नक्शा मंगवाकर गोकुल बैराज डूब क्षेत्र और आसपास के क्षेत्र के बारे में जानकारी ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें