चामुंडा देवी मंदिर क्षेत्र में बस पर गिरा बिजली पोल
Mathura News - चामुंडा देवी मंदिर क्षेत्र में बस पर गिरा बिजली पोलचामुंडा देवी मंदिर क्षेत्र में बस पर गिरा बिजली पोलचामुंडा देवी मंदिर क्षेत्र में बस पर गिरा बिजली पोल

कृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र के मल्लपुरा स्थित चामुंडा देवी मंदिर के निकट बस के ऊपर बिजली खंभा गिरने से हड़कंप मच गया। इसकी वजह यातायात भी प्रभावित रहा। सूचना पर पुलिस फोर्स एवं बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंच गए। क्षतिग्रस्त पोल को हटवा दिया गया। शनिवार सुबह करीब नौ बजे अचानक बस पर बिजली का पोल आ गिरा। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। पोल गिरने से पोषित क्षेत्र की सप्लाई बंद हो गई। इसकी जानकारी विभाग को मिली तो एसडीओ मानवेन्द्र गौतम ने तुरंत टीम को भेजा। कर्मचारियों ने एसडीओ को बताया कि चालक बस को आगे पीछे कर साइड में लगा रहा था। पोल पर डिश की केबलें भी थीं। डिश की केबल खिचने पर पोल बस पर गिर गया। इससे यातायात भी प्रभावित रहा। बस में कोई सवारी नहीं थी। एक्सईएन तृतीय अनिल कुमार पाल के अनुसार क्षतिग्रस्त पोल हटवाकर नया पोल लगवा दिया गया है। सप्लाई नॉर्मल है।
बदलवाए गए खराब बिजली पोल,सप्लाई रही बाधित
मथुरा। शनिवार को बिजनेस प्लान के अंतर्गत 33केवी उपकेन्द्र आकाशवाणी से पोषित 11 केवी गऊघाट फीडर एवं 11केवी स्वामीघाट फीडर क्षेत्र में डैमेज पोलों को बदलने का कार्य किया गया। उक्त दोनों फीडरों की विद्युत आपूर्ति शाम पांच बजे तक बन्द रही। गऊघाट ,भार्गव गली ,लक्ष्मी गली ,रमन टावर ,चौक बाजार,हालन गंज वृन्दावन गेट,किशनगंगा ,जयसिंहपुरा खादर इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहे। लोगों द्वारा बिजली की जानकारी को बिजलीघर फोन मिलाए जाते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।