भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कट कर वृद्ध की मौत
छाता स्टेशन पर अचेत मिली महिला ने अस्पताल में दम तोड़ा भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। वहीं छाता रेलवे स्टेशन पर अचेत मि
भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। वहीं छाता रेलवे स्टेशन पर अचेत मिली महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को एक वृद्ध वहां से गुजरती किसी ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया। घायल वृद्ध की कुछ देर बाद मौत हो गई। मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की तलाशी करने के बाद पुलिस को कोई ऐसी वस्तु बरामद नहीं हो सकी जिससे उसकी शिनाख्त हो पाती। वहीं दूसरी ओर छाता रेलवे स्टेशन पर 28 अक्तूबर को राजकीय रेलवे पुलिस को 55 वर्षीय अज्ञात महिला अचेतावस्था में मिली थी। पुलिस ने महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की अस्पताल में हुई मौत के बारे में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद मोर्चरी भेज दिया। महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।