Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराElderly Man Dies After Train Accident at Bhooteshwar Railway Station Woman Found Unconscious at Chhata Railway Station Also Passes Away

भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कट कर वृद्ध की मौत

छाता स्टेशन पर अचेत मिली महिला ने अस्पताल में दम तोड़ा भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। वहीं छाता रेलवे स्टेशन पर अचेत मि

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 5 Nov 2024 12:23 AM
share Share

भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। वहीं छाता रेलवे स्टेशन पर अचेत मिली महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को एक वृद्ध वहां से गुजरती किसी ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया। घायल वृद्ध की कुछ देर बाद मौत हो गई। मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की तलाशी करने के बाद पुलिस को कोई ऐसी वस्तु बरामद नहीं हो सकी जिससे उसकी शिनाख्त हो पाती। वहीं दूसरी ओर छाता रेलवे स्टेशन पर 28 अक्तूबर को राजकीय रेलवे पुलिस को 55 वर्षीय अज्ञात महिला अचेतावस्था में मिली थी। पुलिस ने महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की अस्पताल में हुई मौत के बारे में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद मोर्चरी भेज दिया। महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें