ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरा यूपी बोर्ड परीक्षा : बदले गए आठ स्टेटिक मजिस्ट्रेट, नए हुए नियुक्त

यूपी बोर्ड परीक्षा : बदले गए आठ स्टेटिक मजिस्ट्रेट, नए हुए नियुक्त

मथुरा। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन एवं पारदर्शी रुप से संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन हर रणनीति पर अमल करने में जुट गया...



यूपी बोर्ड परीक्षा : बदले गए आठ स्टेटिक मजिस्ट्रेट, नए हुए नियुक्त
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 20 Feb 2019 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन एवं पारदर्शी रुप से कराने के लिए शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन हर रणनीति पर अमल करने में जुट गया है। डीआईओएस ने आठ स्टेटिक मजिस्ट्रेट समेत केंद्र व्यवस्थापक एवं अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों में बदलाव किया है। दो जगह सॉल्वर गैंग का खुलासा होने के बाद अब अधिकारी परीक्षा में लापरवाही बरतने वालों को किसी भी कीमत बख्शने के मूड में नहीं है। बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा में गोकुल स्थित मधुसूदन इंटर कॉलेज एवं मनीका वास स्थित सावित्री देवी उमा विद्यालय में सॉल्वर गैंग का खुलासा होने के बाद शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन अन्य परीक्षा केंद्रों पर नकल के मामले में किसी तरह की चूक के मूड में नहीं है। डीआईओएस कृष्णपाल सिंह ने परीक्षाओं को पूर्ण पारदर्शिता के साथ नकल विहीन कराने के उद्देश्य से आठ परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी में बदलाव किया गया है। डीएम सर्वज्ञराम मिश्र के निर्देश पर डीआईओएस ने सावित्री देवी उमा विद्यालय मनीका वास परीक्षा केंद्र पर उप्र जल निगम द्वादश खंड शाखा के जेई भूपेंद्र कुमार, मुकदम बिहारी इंटर कॉलेज महुअन पर जीआईटीआई गोवर्धन के अनुदेशक विजय कुमार शर्मा, श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज शहजादपुर गूजर में जलनिगम द्वादश खंड के जेई राजवीर सिंह, लाखा इंटर कॉलेज बीरवला हरनौल में उप्र जल निगम द्वादश खंड के जेई कमल कुमार भारद्वाज, साधो लाल भार्गव कन्या इंटर कॉलेज मथुरा में जीआईटीआई के अनुदेशक मुकेश कुमार, विजय रत्न इंटर कॉलेज जाब में जीआईटीआई नंदगांव के अनुदेशक अशोक कुमार, देवदीन बंधु इंटरा कॉलेज दौताना में जीआईटीआई मथुरा के अनुदेशक गिर्राज सिंह तथा भगवान इंटर कॉलेज नगला बीच पचावर में उप्र जल निगम द्वादश खंड के जेई शेषमणि विंद को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें