ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराडीपीआरओ को निरीक्षण में मिलीं खामियां

डीपीआरओ को निरीक्षण में मिलीं खामियां

जिला पंचायत राज अधिकारी ने तालाब खुदाई के अलावा सरकारी स्कूलों व गांव में साफ सफाई का निरीक्षण...

डीपीआरओ को निरीक्षण में मिलीं खामियां
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 30 Jul 2019 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला पंचायत राज अधिकारी ने तालाब खुदाई के अलावा सरकारी स्कूलों व गांव में साफ सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां मिलीं। दोषी लोगों को नोटिस दिए गए और एक सचिव का एक माह का वेतन रोकने के आदेश दिए ।मंगलवार को जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह ने ग्राम पंचायत कोह में तालाब खुदाई देखी। जिसमें लापरवाही पर ग्राम प्रधान व सचिव को फटकार लगाई।

इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय कौह में निरीक्षण किया। बच्चों की शिक्षा का शिक्षास्तर अच्छा न होने पर डीपीआरओ नाराज हुए और वहीं डस्टबिन एक कमरे में कबाड़ के सामान के साथ बंद कर रखी थी, जिस पर उन्होंने अध्यापकों को फटकार लगाई और शिक्षा का गिरता स्तर सुधारने के निर्देश दिए। डीपीआरओ ने विकास खंड कार्यालय में सभी सचिवों व कर्मचारियों की बैठक ली और सभी को सख्त हिदायत दी कि तालाबों में खुदाई मानक के अनुरूप और सही प्रकार कराई जाए। लापरवाही करने वाले सचिव व ग्राम प्रधानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने लापरवाही और अनियमितता मिलने के कारण सचिव गोपाल प्रसाद का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए।डॉ. सिंह ने बताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें