ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराअपना मथुरा-वृंदावन, चलो बनाये नंबर वन : डीएम

अपना मथुरा-वृंदावन, चलो बनाये नंबर वन : डीएम

आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना मथुरा में बुधवार को जुबली पार्क से स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके तहत स्वच्छता...

अपना मथुरा-वृंदावन, चलो बनाये नंबर वन : डीएम
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 13 Nov 2018 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना मथुरा में बुधवार को जुबली पार्क से स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके तहत स्वच्छता जागरूकता रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।

इस संबंध में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों, कॉलेज प्रबंधकों, एनजीओ तथा अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने डीआईओएस से कहा कि स्वच्छता रैली में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को सम्मिलित किया जाए। नगर आयुक्त समीर वर्मा ने बताया कि जिलास्तर के अतिरिक्त सभी नगर पालिका/पंचायतों में भी स्वच्छता रैली निकालकर जागरूक किया जायेगा, जिसके लिए सभी ईओ को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि रैली में जनप्रतिनिधि, सिविल डिफेंस, एनसीसी, छात्र-छात्राएं, व्यापारी, अधिवक्तागण, एनजीओ, नगरीय विकास अभिकरण की ओर से महिलाओं की भागेदारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे।

इस दौरान एसएसपी बबलू कुमार, एडीएम रवीन्द्र कुमार, रमेश चन्द, नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, एसपी सिटी श्रवण कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक ब्रजेश कुमार, संयुक्त नगर आयुक्त अजीत कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक केपी सिंह आदि मौजूद थे।

सबसे स्वच्छ वार्ड को मिलेगा पुरस्कार

रैली जुबली पार्क से शुरू होकर डैंपियर नगर होते हुए भरतपुर गेट, होलीगेट, विकास मार्केट से पुन: जुबली पार्क पर समाप्त होगी। प्रत्येक वार्ड की स्वच्छता प्रतियोगिता होगी। जो वार्ड सबसे स्वच्छ होगा, उसे 23 दिसंबर को जिला स्तर पर पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त 25 दिसम्बर को राज्य स्तर पर चयनित को पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें