ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरापौधरोपण के लिए जनपद को मिला तीन गुना लक्ष्य

पौधरोपण के लिए जनपद को मिला तीन गुना लक्ष्य

मथुरा। जनपद को इस बार शासन से पिछले वर्ष की अपेक्षा करीब तीन गुने पौधरोपण का लक्ष्य मिला...

पौधरोपण के लिए जनपद को मिला तीन गुना लक्ष्य
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 16 May 2019 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद को इस बार शासन से पिछले वर्ष की अपेक्षा करीब तीन गुने पौधरोपण का लक्ष्य मिला है। इसके लिए अभियान चलाकर लक्ष्यों को सभी विभागों द्वारा जुलाई अगस्त तक पूरा करना है। इसमें वन विभाग के लिए अलग से लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी शासन द्वारा जनपद में वृहद पौधरोपण अभियान का लक्ष्य दिया गया है। इसके तहत जनपद में कुल 1979592 पौधे रोपने का लक्ष्य दिया गया है। वहीं अकेले वन विभाग को इसमें से 575242 लाख पौधों का रोपण करना है। पिछली बार यही लक्ष्य इस बार के एक तिहाई से भी कम मात्र 640980 लाख पौधरोपण का मिला था। वृहद पौधरोपण का लक्ष्य मिलने के बाद वन विभाग ने पौध तैयार करने की कवायद तेज कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें